Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

अब 11 फरवरी से मिलेगा इंटर का एडमिट कार्ड,12 फरवरी से मैट्रिक का मॉडल पेपर

- Sponsored -

राकेश राज
एडुकेशन डेस्क,कोसी टाइम्स.
बिहार विघालय परीक्षा समिति के तदर्थ इंटर कर्मियों के हड़ताल समाप्ति के बाद अब 11 फरवरी से इंटर के छात्रों को स्कूलों कॉलेजो में इंटर एडमिट कार्ड मिलने लगेगा.पहले छात्रों को एडमिट कार्ड 8फरवरी से मिलनेवाला था,लेकिन इंटर कर्मियों के पिछले चार दिनों से जारी हड़ताल के कारण छात्रों को एडमिट कार्ड मिलने में देरी हुयी है. समिति के अध्‍यक्ष प्रो.लालकेश्वर सिंह बताया कि 10फरवरी तक सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाघिकारी कार्यालयों में एडमिट कार्ड भेज दिया जायेगा.छात्र अपने अपने एडमिट कार्ड को प्राप्त कर 18 फरवरी से होनेवाली इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल हो सकेगे .
वही दूसरी तरफ 17मार्च से होनेवाली मैट्रिक की परीक्षा मे बैठने वाले करीब 14लाख छात्रों की सुविधा के लिए बिहार विघालय समिति 12 फरवरी से मॉडल पेपर जारी करेगी.मॉडल पेपर 18फरवरी से छात्रों को मिलने की संभावना है. पहले मॉडल पेपर 5फरवरी जारी होनेवाला था,पर समिति कर्मियों के हड़ताल के कारण इसमें देरी हुई.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments are closed.