संजीव हंस
कोसी टाइम्स @ सहरसा.
बीएन मंडल विवि के एक प्राध्यापक ने कोसी इलाके का मान इंटरनेशनल स्तर पर बढ़ाया है.सहरसा के महिषी निवासी और डीएस कॉलेज कटिहार में गणित विषय के प्राध्यापक प्रो. डॉ. अश्वनी कुमार मिश्र ने ग्रीस की राजधानी एथेंस में आयोजित नौवीं वार्षिक इंटरनेशनल कांफ्रेंस ऑन मैथ एंड स्टेटिक्स की शिक्षा एप्लीकेशन समारोह में यूजीसी द्वारा देश के दो प्रतिनिधियों में शामिल होकर मंडन मिश्र की धरती का मान बढ़ाया है.
डॉ. मिश्र के पुत्र अमित ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि देश से इस सम्मेलन में यूजीसी द्वारा दो गणितज्ञ का चयन किया गया. जिसमें एक दक्षिण भारतीय विश्व विद्यालय के हैं. जबकि दूसरे गणितज्ञ के रूप में उनके पिता श्री अश्वनी कुमार मिश्र का चयन हुआ. एथेंस में सेमी क्लेजड फूजी सेंटस इन सेमी कन्ट्रीइस फंसन इन फूजी टोपोलोजिकल स्पेसेज विषय पर अपनी राय रखी. सम्मेलन का आयोजन 29 जून से 2 जुलाई तक हुआ. उनकी इस उपलब्धि से उनके परिवार सहित सम्पूर्ण गांव के साथ साथ जिले और कोसी के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.
Comments are closed.