बाबा साहब भीमराव अंबेडकर टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच हुआ आज
मुंगेर बनाम उदाकिशुनगंज के बीच खेला गया
मुंगेर ने उदाकिशुनगंज को 87 रनों से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई
मुंगेर टीम के खिलाड़ी राकेश कुमार ने शतकीय पारी के दौरान 60 गेंद पर 161 रन बनाया
मुंगेर टीम के खिलाड़ी राकेश कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार घोषित किया गया
कुमार साजन@चौसा,मधेपुरा
जनता हाई स्कूल मैदान में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच मुंगेर बनाम उदाकिशुनगंज के बीच खेला गया ।मुंगेर टीम ने उदाकिशुनगंज को 87 रनों से हराकर फाइनल में अपनी जगह सुरक्षित किया।मुंगेर टीम के कप्तान कुंदन कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 253 रन बनाया।मुंगेर टीम के बल्लेबाज राकेश कुमार ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेला। उन्होंने 60 गेंद पर आठ चौके,15 छक्के की मदद से 161 रन बनाया,छोटू कुमार 9 गेंद दो चौके दो छक्के की मदद से 22 रन का योगदान दिया।उदाकिशुनगंज टीम के गेंदबाज आशीष कुमार ने 4 ओवर में 64 रन देकर तीन विकेट लिए। 253 रनों के जबाब में खेलने उतरी उदाकिशुनगंज टीम के बल्लेबाज निर्धारित 16 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 166 रन बना सकी और 87 रन से मुंगेर टीम ने उदाकिशुनगंज टीम को हराकर जीत दर्जकर फाइनल में अपनी जगह सुरक्षित कर लिया। उदाकिशुनगंज टीम के बल्लेबाज मो0 वकार ने 20 गेंद पर तीन चौके पांच छक्के की मदद से 42 रन मो0 सद्दाम ने 18 गेंद पर तीन चौके दो छक्के की मदद से 31 का योगदान दिया। मुंगेर टीम के गेंदबाज अमरजीत कुमार तीन ओवर में 32 रन देकर देकर महत्वपूर्ण 4 विकेट लिए और मुंगेर टीम के खेलाड़ी राकेश कुमार को मैन ऑफ़ दे मैच घोषित किया गया। मैन ऑफ़ दे मैच का पुरस्कार पूर्व मुखिया श्रवण कुमार पासवान के हाथों वितरण किया गया। मैच के निर्णायक की भूमिका मुन्ना माहिर व विभाष पासवान ने की उदघोषक के रूप में यासीर हमीद व श्रवण कुमार पासवान ,राशिद लतीफ,मंसूर नदाफ स्कोर प्रिंस कुमार और प्रशांत कुमार ने की मौके पर मुखिया प्रतिनिधि सचिन पटवे उर्फ बंटी उप मुखिया अमित कुमार,भूपेंद्र, पासवान,तफसीर अहमद,आशीष कुमार, श्रवण कुमार,संजीव कुमार सहित अन्य गनवान लोग सहित खेल प्रेमी काफी संख्या में मौजूद थे।
Comments are closed.