Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

मधेपुरा:घैलाढ़ के दीपक बिहार विद्यालय बॉल बैडमिंटन टीम के प्रशिक्षक मनोनीत

- Sponsored -

अमित कुमार
कोसी टाइम्स@घैलाढ़,मधेपुरा

विज्ञापन

विज्ञापन

घैलाढ़ :- वर्ष 2019 नेलोर( आन्ध्र प्रदेश ) मैं आयोजित होने वाली 64वीं राष्ट्रीय विद्यालय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में भाग लेने वाली बिहार विद्यालय बॉल बैडमिंटन टीम ( अंडर-14 आयु ) बालक वर्ग का प्रशिक्षक परमानपुर (घैलाढ़), जिला मधेपुरा निवासी दीपक प्रकाश रंजन को बनाया गया है. इस बात की जानकारी देते हुए बिहार विद्यालय बॉल बैडमिंटन टीम के दल प्रबंधक गौरी शंकर ने बताया कि दीपक प्रकाश रंजन गत वर्ष भी बिहार विद्यालय बॉल बैडमिंटन टीम ( अंडर-14 आयु ) बालक वर्ग के प्रशिक्षक बनाये गये थे. इनके मार्गदर्शन में बिहार टीम को 63वीं राष्ट्रीय विद्यालय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त किया था. इसके अलावा दीपक प्रकाश रंजन कई सब-जूनियर, जूनियर तथा सीनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में देशभर के विभिन्न राज्यों में राज्य बॉल बैडमिंटन टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. दीपक लगभग 14 वर्षों से बॉल बैडमिंटन खेल से जुड़े हुए हैं. खेल व खिलाड़ियों को राज्य से राष्ट्रीय स्तर तक विकसित करने में अहम भूमिका निभाई है. इनके अनुभव का लाभ इस बार भी बिहार की विद्यालय बॉल बैडमिंटन टीम को अवश्य मिलेगी.
बिहार विद्यालय बॉल बैडमिंटन टीम के प्रशिक्षक मनोनीत होने के उपरांत दीपक प्रकाश रंजन ने बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए कहा कि इस बार जिम्मेवारी बढ़ गई है. टीम को इस बार विजेता बनाकर लौटने का संकल्प लेते हुए यह भी कहा कि टीम में कई नवोदित व उदयमान खिलाड़ियों को जगह दी गयी है. सभी को पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स,पटना में आयोजित 8 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में गहन प्रशिक्षण के दौरान बॉल बैडमिंटन खेल से संबंधित आवश्यक तकनीकी जानकारियों के साथ-साथ फिजिकल फिटनेस पर भी ध्यान दिया गया है.


दीपक प्रकाश रंजन को बिहार विद्यालय बॉल बैडमिंटन टीम का प्रशिक्षक मनोनीत किये जाने पर बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष-सह-विधान पार्षद प्रो.नवल किशोर यादव,बिहार विधान परिषद सदस्या रीना यादव,राज्य संघ की उपाध्यक्ष-सह-जदयू प्रवक्ता प्रो.सुहेली मेहता,राज्य संघ के सचिव गौरी शंकर,भतरंधा परमानपुर पंचायत के मुखिया किरण देवी,इसी पंचायत के वार्ड सदस्य नं.15 सुलोचना देवी,घैलाढ़ लोजद युवा प्रखंड अध्यक्ष राजनंदन यादव,लोजद प्रखंड महासचिव अखिलेश कुमार, परमानपुर पंचायत लोजद अध्यक्ष सुमन कुमार, पंचायत अध्यक्ष भाजपा अरविंद कुमार,प्रखंड अध्यक्ष आरजेडी भूपेंद्र यादव सहित राज्य व जिला के विभिन्न बॉल बैडमिंटन पदाधिकारियों व खेल प्रेमियों ने बधाई देते हुए कहा है कि दीपक के मानोनयन से राष्ट्रीय स्तर पर मधेपुरा सहित पुरे कोशी क्षेत्र का मान सम्मान बढ़ा है.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments are closed.