मो० मेराज आलम
कोसी टाइम्स@ मधेपुरा
मधेपुरा जिला टेबल टेनिस संघ के तत्वाधान में 67 वी राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने दीप प्रज्वलित कर खेल का विधिवत शुभारंभ किया।
श्री शुक्ला ने कहा कि टेबल टेनिस विगत कई वर्षों से मधेपुरा में राज्य स्तरीय आयोजन कर अपने आप में एक इतिहास कायम किया है। इसके लिए मैं उनको साधुवाद देता हूं। मुख्य अतिथि के रूप में उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि खिलाड़ियों के हर सुख सुविधा के लिए जिला प्रशासन हमेशा तैयार है और तैयार रहेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मधेपुरा जिला टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर चंद्र शेखर ने कहा कि बिहार से आए हुए सभी खिलाड़ियों हर सुख सुविधा का ख्याल रखा जा रहा है कोई भी कमी नहीं होगा।
मौके पर बिहार राज टेबल टेनिस संघ के सचिव मुकेश राज ने कहा कि टेबल टेनिस संघ बिहार में कई बड़ा से बड़ा प्रोग्राम करा रही है और अन्य जिले में भी प्रतियोगिता आयोजित कर बच्चों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। आयोजन समिति अध्यक्ष प्रशांत कुमार,सचिव अमित कुमार मुनि, मधेपुरा जिला के निशान उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र कुमार पप्पू, अशफाक आलम, पूर्व खिलाड़ी विनय कुमार झा, संतोष कुमार झा, मधेपुरा जिला एथलेटिक्स संघ सचिव संत कुमार, वॉलीबॉल संघ सचिव अनिल राज, हैंडबॉल के जिला सचिव दीपक प्रकाश रंजन, विकास कुमार, पावर ट्रेक राजीव कुमार, मिडवे अमित कुमार, संध्या होटल आषीश सोना, संदीप शांडिल, धर्मेंद्र कुमार, राजू सिंह, ऑटो जोन निजी विद्यालय संघ के सचिव चंद्रिका यादव, जितेंद्र पब्लिक स्कूल के निदेशक अरविंद कुमार, ग्रीनफील्ड सिंहेश्वर के निदेशक रूपेश कुमार मौजूद थे।
कार्यक्रम का संचालन मधेपुरा जिला कबड्डी संघ सचिव अरुण कुमार ने किया। परिणाम की जानकारी टेबल टेनिस संघ सचिव प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने देते हुए बताया कि जूनियर बालक एकल 17 वर्ष में मधेपुरा की सुंदरम ने मधुबनी की प्रवेश गुप्ता को 11-2,11-3,11-6 से हराया, मधेपुरा के हंसराज भदोरिया ने पटना के अंकुर राज को11-4,7-11,11-3,11-9 से हराया, पटना के अंकित कुमार ने सुजल मधेपुरा को11-9,12-10,11-5 से हराया,पटना के हित सूरज कुमार ने पटना के ऋषि कुमार को09-11,11-8,11-8एव 11-8 से हराया, बालिकाओं की क्वार्टर फाइनल में नंदनी पटना ने मधेपुरा की वैष्णवी को10-5,11-5,11-5,9-11एव 11-8से सोनम कुमारी ने नवोदिता कुमारी को 07-11,11-09,11-6,11-4से हराया।
Comments are closed.