नीरज कुमार शर्मा
कोसी टाइम्स@अमनौर,सारण
बिहार शिक्षा परियोजना के सर्व शिक्षा अभियान के तहत प्रखंड स्तरीय बिहार स्कूल मीट तरंग प्रतियोगिता का आयोजन हाई स्कूल अमनौर के क्रीड़ा मैदान में गुरुवार को आयोजित किया गया।जिसका बिधिवत उद्घटान प्रखंड बिकाश पदाधिकारी बिभु बैभव व शिक्षा पदाधिकारी जगदीश भगत ने फीता काटकर किया।कार्यक्रम का मंच संचालन शिक्षक नवीन पूरी ने किया।
खेल के अंत मे जीते खिलाड़ियों को पारितोसिक बितरण किया गया,जिसमे प्रमाणपत्र के साथ मेडल देकर खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए bdo बिभु बिबेक ने कहा कि प्राचीन समय से ही खेलो को जीवन जीने का आधार माना गया है।जितने भी प्रसिद्ध खिलाड़ी है छोटे स्तर से ही उचाई को प्राप्त किए है,यहा के बच्चों में खेल के प्रति काफी लगाव दिखा,इनके प्रतिभा को देख मैं काफी आश्चर्यचकित हूँ,देश मे सरकार खेल में ख्याति प्राप्त खिलाड़ियों को अनेक पुरुस्कार के साथ नौकरी भी दे रही है। शिक्षा पदाधिकारी जगदीश भगत ने कहा कि एक दिन इन्ही खिलाड़ियों में से पिटी उषा,मेरी कॉम,सायना नेहवाल जैसे कामयाबी हासिल करेगी,इतने कम उम्र व अभाव में भी जबरदस्त प्रदर्शन किया है।
खेल प्रतियोगिता में प्रखंड के उच्च बिद्यालय अपहर,उच्च बिद्यालय अमनौर,उच्च बिद्यालय परसुरामपुर,हाई स्कूल पैगा,रायपूरा ,प्रोजेक्ट अपहर,के छात्र छात्राये शामिल हुए।
उक्त मौके पर शिक्षक प्रमोद कुमार,प्रमिला कुमारी,लेखापाल,अनुरंजन कुमार राम,हरिवंश राम,दिनेश प्रसाद,अंचल कुमार,संजय सिंह,तारकेश्वर शर्मा,मनोरंजन सिंह,सहित दर्जनों शिक्षक शामिल थे।
इन छात्रों ने विभिन्न खेलो में प्रथम स्थान प्राप्त किया।खेल का प्रारम्भ 100 मीटर दौड़ के साथ प्रारम्भ हुआ।जिसमे बालक वर्ग में सुबोध कुमार महतो,प्रथम,बालिका में तनया सिंह,वही 200 मीटर वर्ग में प्रथम आकाश कुमार बालिका ,शिवांगी सिंह,400 मीटर बालक वर्ग में राहुल कुमार, बालिका में ऋचा कुमारी,ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।800 मीटर दौड़ में बालक ऋतु राज,बालिका,निक्की कुमारी,1500 मीटर में प्रथम आनंद कुमार,बालिका में संजना कुमारी,3000मीटर बालक में नितेश कुमार,बालिका आदिति कोमल प्रथम स्थान प्राप्त किया, वही लम्बी कूद में प्रथम बालक वर्ग में मनीष कुमार,बालिका कुसुम कुमारी,रिले दौड़ में प्रथम बालक वर्ग में सोनू कुमार,नहनक राम,नितेश कुमार,आकाश कुमार,बालिका में तनया सिंह,शिवांगी सिंह,आदिति कोमल,संजना कुमारी,शॉट पुट में प्रथम बालक में नहनक राम,बालिका में ऋचा कुमारी,जेबलिंग थ्रो में विशाल कुमार,ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।उधर खेल में स्टूडेंट क्लब के छात्रो ने काफी सहयोग किया।
Comments are closed.