Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

सारण:ग्रामीण क्षेत्र में नाईट क्रिकेट खेल का हुआ आयोजन,उमड़ी दर्शको की भारी भीड़

- Sponsored -

नीरज कुमार शर्मा
कोसी टाइम्स@अमनौर(सारण)
बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर समिति के तत्वधान में लखना गांव में एक दिवसीय नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। मैच का उद्घटान अंचलाधिकारी मनोज श्रीवास्तव व पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय ने फीता काटकर किया।पंचायत के सरपंच विद्यापति राम ने बैटबॉल मारकर खेल प्रारम्भ किया।

विज्ञापन

विज्ञापन


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मंटू सिंह,खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें उत्साहित किया।खेल का आरम्भ चार बजे करीब से हुआ।पहले आठ आठ ओभर का लीग मैच हुआ।जिसमें लखना,पकड़ी,पैगा,शीलहौरी,अपहर,मढ़ौरा,महुआणि,एवम झखरी के बीच खेला गया।लीग मैच जीतकर मढ़ौरा व महुआणि के टीम ने फाइनल मैच खेला।मढ़ौरा के खिलाड़ी पहले बैटिंग करते हुए 16 ओभर के खेल में मात्र 49 ओभर ही बना पाए।महुआणि के खिलाड़ियों ने ऑल ओभर में मात्र 47 रन बनाकर हार गए।
खेल के अंत मे पारितोषिक बितरण कार्यक्रम आयोजित कर सभी खिलाड़ियों को मेडल व डायरी कलम से समानित किया गया।जीते हुए खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मंटू सिंह ने शील्ड प्रदान कर समानित किया।कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में पहली बार नाईट क्रिकेट का आयोजन किया गया है,मुख्य मंत्री का भी यही सपना है,गांव गांव में बिजली पानी सड़क हो बिद्यालय हो,लोग गांव से पलायन नही करे।सरकार के प्रयास अब रंग ला रही है।


मैदान के चारो तरफ लाइट की पूर्ण ब्यवस्था थी,दर्शको की काफी भीड़ जुटी हुई थी।खेल के बीच बीच मे घुरदौर भी कराया जाता था।जो दर्शकों व बच्चों के लिए काफी सुन्दर दृश्य था।मौके पर मुखिया सतेंद्र राम,पूर्व मुखिया लक्ष्मण राम,घृव दास पण्डित, संजय मिश्रा,देवेंद्र राम,संजय राम,शिक्षक सुरेश प्रसाद,आयोजन समिति के सदस्य रमेश कुमार उर्फ मगरू अशर्फी राम,सन्तोष कुमार राम शामिल थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments are closed.