Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

क्रिकेट मेैच में गुरुओं की टीम को चेलों ने हराया

- Sponsored -

स्ट्राइभर प्रशांत
कोसी टाइम्स @ मधेपुरा.
टीपी कॉलेज के ऊपड़ खाबड़ मैदान पर किरण पब्लिक स्कूल के नौवीं कक्षा के छात्रों और शिक्षकों के बीच ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट मैच खेला गया.टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शिक्षकों की टीम ने 20 ओवर में कुल 96 रन बनाये.शिक्षकों की ओर से सुशांत कुमार ने 14, मुकेश झा और मोहम्मद रफीक ने 5-5 रनों का योगदान किया,जबकि जिज्ञासु ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सात चौकों की मदद से 35 रन बनाकर टीम को सैकड़े के करीब पहुंचने में मदद की.
जवाब में खेलने उतरी चेलों की चुस्त दुरुस्त टीम ने अमृतराज के 31, रोैशन राजवीर के 24 और कप्तान मधुकर मोनु के तीन छक्कों की बदौलत मैच को आसानी से जीत लिया.मेैच के बाद निर्णायकों ने जिज्ञासु को मैन ऑफ द मैच घोषित किया.मेैच हारने के बाबजूद शिक्षको के चेहरों पर पराजय की शिकन की बजाए सुकून भरी मुस्कान थी.शिक्षको ने एक स्वर में कहा कि अपने छात्रों से हारकर भी हमें खुशी हेै क्योंकि छात्रों की जीत गुरु की जीत होती हेै.
IMG_250799525758366
इस अवसर पर विद्यालय अध्यक्षा श्रीमती किरण प्रकाश ने कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग हेै ओैर इससे अनुशासन के साथ साथ भाईचारे की भावना विकसित होती हेै.विद्यालय प्रबंधक अमन प्रकाश ने घोषणा किया कि प्रतिवर्ष स्कूल के संस्थापक स्वर्गीय जयप्रकाश यादव के नाम पर प्रतिवर्ष जेपीपीएल का आयोजन होगा ताकि बच्चो में टीम भावना का संचार हो सके.इस अवसर पर अमिताभजी,सुकेश राणा,कृष्ण गोपाल,राजन मिश्र,मोहम्मद सद्दाम, सी.एस. पांडे,पवन कुमार,भूपेंद्र यादव के साथ-साथ स्कूल के बच्चें इस मैच का लुफ्त उठाने के लिए मौजूद थे.
IMG_250785660808597

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments are closed.