संजीव हंस
कोसी टाइम्स @ सहरसा.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा रमेश झा महिला कॉलेज मे अपने इकाई का गठन किया गया.महिला कॉलेज में इकाई गठन बैठक की अध्यक्षता सुजीत सन्याल ने किया. नवनियुक्त इकाई मे सर्वसम्मति से अघ्यक्ष नीतू कुमारी, उपाध्यक्ष लवली चौधरी व मोनिका कुमारी, कॉलेज मंत्री प्रिया चंद्रा, सह मंत्री शिल्की शिवानी व वर्षा रानी, कोषाध्यक्ष उषा कुमारी एवं कार्यकारिणी परिषद मे भूमिका कुमारी, मनीषा कुमारी, प्रीती कुमारी, शिवानी रॉय को नियुक्त किया गया.
उसके बाद नवनियुक्त इकाई ने प्रधानाचार्या को कॉलेज की समस्याओं से अवगत कराया.
एबीवीपी की नव गठित इकाई की सदस्याओं से आरजेएम कॉलेज प्रिंसिपल ने जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करने की बात कही.बाद में एबीवीपी सहरसा जिला संयोजक मुरारी कुमार मयंक ने नवनियुक्त इकाई को परिषद की मुलभुत अवधारणा ज्ञान शील एकता से अवगत कराया.इस मौके पर पूर्व प्रदेश मंत्री गौतम कुमार ,प्रचार प्रसार प्रमुख मोनू झा, सुजीत सन्याल ने अभाविप के बारे में विस्तृतव जानकारी देते हुए कहा कि हमारा छात्र संगठन हमेशा छात्रहित व राष्ट्रहित में काम करने के साथ साथ राष्ट्रीय संस्कृति को बचाने के लिए तत्पर रहता हैं.
Comments are closed.