Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

आधी आबादी वॉलीबॉल कप का शानदार आगाज

- Sponsored -

चंचल कुमार । पटना.

आधी आबादी वालीबॉल कप 2017 का रंगारंग आगाज आज राजधानी पटना स्थित कंकड़बाग खेल परिसर में हो गया। इस दौरान पांच सेटों तक चले पहले मुकाबले में यूपी थंडर्स ने दिल्‍ली पैंथर्स को 3-2 से हराया दिया। दिल्‍ली पैंथर्स ने पहला सेट 26-24 से जीता, मगर यूपी थंडर्स ने दूसरे सेट में वापसी करते हुए दिल्‍ली को 25-21 से हराया दिया। मगर दिल्‍ली ने फिर तीसरे सेट में वापसी की और यूपी को 25-17 से मात दी। अतंत: कड़ी टक्‍कर के बीच यूपी ने दिल्‍ली को लगातार चौ‍थे और पांचवें सेट में 25-20 और 15-12 से हरा दिया। वहीं आज का दूसरा मैच बिहार चाइलेंजर्स और बंगाल टाइगरेस के बीच खेला गया। (ये मैच अभी चल रहा है, इसका स्‍कोर मैच के बाद भेजा जाएगा।) मैच के रेफरी थे प्रणव कुमार और रमेश कुमार। इस मैच में सर्वश्रेष्‍ठ खिलाड़ी के तौर पर यूपी साहिल चुनी गईं।

विज्ञापन

विज्ञापन

इससे पहले आधी आबादी वालीबॉल कप 2017 का उद्घाटन करते हुए कला,संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार के मंत्री शिवचन्द्र राम कहा कि बिहार सरकार राज्य में खेल के विकास को लेकर सजग है। इसलिए सरकार ने जल्दी ही राज्य में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनाने का फैसला लिया है। श्री राम ने कहा कि बिहार की प्रतिभा आज हर क्षेत्र में बेहतर कर राज्य को गौरवान्वित कर रही है। रग्बी, कराटे, वालीबॉल हो या अन्य खेल, यहां के बच्चे खेल के हर विधा में अच्छा करने का माद्दा रखते हैं और ये हाल के दिनों में साबित भी किया है। उन्होंने कहा कि भारत मे बिहार पहला राज्य है, जहां सरकार ने नौकरी कर रहे खिलाड़यों को दो घंटे पहले छुट्टी देने का फैसला लिया है, ताकि वो नियमित अभ्यास से अपनी प्रतिभा को और निखार सकें। श्री राम ने कहा कि बिहार में खेलों का विकास तेजी से हो रहा है, यह bcci ने बिहार क्रिकेट को भी मान्यता देकर साबित कर दिया है। अब बिहार किसी से कम नहीं।

वहीं, आधी आबादी फाउंडेशन के सीईओ दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि बिहार में उन्हें इस आयोजन को करने में बहुत सपोर्ट मिला है। यहां के दर्शकों आयोजको ने काफी उत्साहवर्धन किया। एम्परर ग्रुप के प्रदीप शर्मा के बिना ये आयोजन संभव नहीं हो पाता। वहीं, पहले मैच के समाप्ति के बाद मशहूर अदाकारा अनारा गुप्‍ता ने जबरदस्त म्यूजिकल परफॉर्मेंस दिया। उनके डांस पर स्‍टेडियम में मौजूद दर्शक झूमने पर मजबूर पर मजबूर हो गए। इस दौरान जिला खेल पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह, बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के सचिव मृत्युंजय तिवारी, बिहार कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय, प्रमोद कुमार सिंह, मनमोहन तिवारी, रोहित सिंह मटरू, मीडिया प्रभारी रंजन सिंह और श्याम कुमार झा उपस्थित रहे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments are closed.