स्टाइभर प्रशांत
कोसी टाइम्स,मधेपुरा
अनुमंडल मुख्यालय स्थित सभी छह परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडिएट परीक्षा के दूसरे दिन भी शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल मे परीक्षा संपन्न हुई.प्रशासन अपने तेवर में दिखे और कदाचार में सहयोग करने वाले अभिभावकों पर प्रशासन का दबदबा कयाम रहा.चाक चौबंद सुरक्षा के बीच मातृभाषा बिषय की परीक्षा दे रही अधिकांश छात्राओं के चेहरे पर उदासी देखी गयी. एसबीजेएस परीक्षा केंद्र पर चोरी नही होने के कारण कई परीक्षाथियों के आंखो से आंसू निकल आए.
केंद्र के बाहर छात्राओं के मददगारों की भीड़ पुलिस प्रशासन के लिए सिरदर्द बनी रही.कदाचारमुक्त परीक्षा होनें के कारण अभिभावकों और हेलपरो में भारी आक्रोश पनप रहा है.परीक्षा केंद्र के अंदर नकल नहीं होने से छात्रों के आंखों में आंसू छलक रहे हैं तो बाहर उनके अभिभावकों की आंखों में आक्रोश पनप रहा है.
परीक्षा के दौरान एसडीएम दीपक साहू,एसडीपीओ रहमत अली,थानाध्यक्ष आरसी उपाध्यक्ष,बीडीओ सुजीत कुमार,सीओ श्यामानंद झा, दरोगा सुभाषचंद्र सिंह,रवीन्द्र सिंह ने केंद्रों का निरीक्षण किया.
Comments are closed.