चंचल कुमार । पटना.
कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार के मंत्री श्री शिवचंद्र राम ने आज अपने कार्यालय में 18 मई से 20 मई 2017 तक काठमांडू (नेपाल) में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय 3rd कर्राटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले बिहार के तीन खिलाडि़यों को पुष्प गुच्छ और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले खिलाडि़यों में BMP-14 के श्रवण भगत (रजत पदक), आकाश कुमार (कांस्य पदक) और निखिता सिन्हा (कांस्य पदक) शामिल हैं। राष्ट्र एवं राज्य को गौरवान्वित करने के लिए खिलाडियों को विभाग के अपर सचिव श्री आनंद कुमार ने भी हार्दिक बधाई दी।
इस मौके पर मंत्री श्री शिवचंद्र राम ने कहा कि कराटे स्पर्धा में तीन पदक जीतकर देश और राज्य का नाम रौशन करने वाले इन खिलाडियों, उनके अभिभावकों और संघ के पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि पदक जीत कर खिलाडिय़ों के बिहार आने पर अपने घर जाने से पूर्व पटना में स्वागत किया गया। अब ये परंपरा बनी रहेगी, जिससे खिलाडि़यों का मनोबल बढ़ेगा। सम्मान समारोह के दौरान मंत्री कार्यालय कक्ष में विभाग के पदाधिकारी श्री आनंदी कुमार, सहायक निदेशक युवा कार्य, श्री मिथिलेश कुमार, सहायक निदेशक, श्री भोला कुमार थापा कर्राटे एसोसिएशन ऑफ के सचिव, रंजन सिन्हा, मीडिया प्रभारी आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.