Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

टीपी कॉलेज में दो वर्षीय बीएड सत्र का शुभारंभ

- Sponsored -

आनंद कुमार
एजुकेशन डेस्क @ कोसी टाइम्स.

मधेपुरा के ठाकुर प्रसाद महाविघालय में बीएड के नये सत्र का शुभारंभ प्रधानाचार्य डॉ. एचएलएस जौहरी ने नारियल फोड़कर किया.इस मौके पर उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज देश को बेहतर शिक्षक की जरूरत है.आप यहां दो वर्ष तपस्या कर बेहतर ढ़ंग से अध्ययन कर देश के निर्माण के काम में हाथ बटाएं. विभागाध्यक्ष डॉ. विनोद कुमार शुक्ल ने नवांगतुक छात्र-छात्राओं का स्वागत करते हुए कहा कि शिक्षक राष्ट्र का निर्माता होता है. राष्ट्रीय चरित्र के निर्माण के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, शिक्षकों के समक्ष बड़ी चुनौती है. यहां प्रशिक्षण पाकर आप अपना अपनी संस्था के साथ जिला एवं देश का नाम उंचा करेंगे,आप सबों से यही आशा है.डा. जवाहर पासवान ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान आप श्रेष्ठ गुणों को आत्मसात करें. डा. परमानन्द यादव ने कहा कि भारत प्राचीन काल से विश्व गुरू रहा है. हमें फिर से यह गौरव मिले, इसके लिए आप सदा यत्‍‌न करते रहें. डा. राजीव रंजन ने छात्र-छात्राओं को कड़ी मेहनत और लगन से पाठ्यक्रम पूरा करने पर बल दिया. इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन महाविघालय की छात्रा कोमल कुमारी ने किया.इस अवसर पर डॉ. उमेश चन्द्र, डॉ. एचएन यादव, प्रो. टी. करीम, डॉ. मिथिलेश, डॉ. दिनेश, डॉ. आरपी राजेश, अमित कुमारी, सुप्रिता राज, रानी कुमारी,काजल कुमारी आदि उपस्थित रहे.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments are closed.