Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

व‌र्ल्ड-विजन की पहल से संवर रहा है विद्यालय

- Sponsored -

प्रशांत
कोसी टाइम्स @ मधेपुरा.

कोसी बाढ़ विभीषिका 2008 में नौनिहालों के जीवन को संवारने वाले कई स्कूलों की भौतिक संरचना बुरी तरह से ध्वस्त हो गयी थी,जिससे शिक्षा व्यवस्था भी बदहाल हो गयी.कोसी में बदहाल शिक्षा व्यवस्था को दुरूस्त करने की एक कवायद के तहत गैर सरकारी संस्था व‌र्ल्ड विजन इंडिया ने मधेपुरा प्रखंड के लक्ष्मीपुर चंडीस्थान के उत्क्रमित मध्य विद्यालय लक्षमीपुर, मिलिक ग्राम पंचायत रहटा के उत्क्रमित मध्यविद्यालय को उपस्कर उपलब्ध कराया है.छात्रों को विद्यालय में बैठ कर पठन-पाठन करने के लिए व‌र्ल्ड विजन इंडिया की क्षेत्रीय कार्यकर्ता अल्पना रानी किस्कू ने बताया कि वर्ग दो से वर्ग आठ के छात्रों को बैठने के लिए 70-70 कुल-140 डेक्स और बेंच मुहैया कराया गया है.

विज्ञापन

विज्ञापन

इस अवसर पर स्थानीय ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष मु.इसराईल ने स्कूली छात्रों को संबोधित कर कहा कि संस्था ने प्रखंड के रहटा,लक्षमीपुर चंडीस्थान और कुमारखंड को गोद लिया है. इसके तहत ग्राम विकास से संबंधित कल्याणकारी कार्य और शिक्षा से जुड़े प्रेरणा और आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराया जा रहा है. मौके पर सीडीसी श्रीमति किस्कू ने कहा कि ग्रामीणों के सहयोग और पदाधिकारियों के समर्थन से विकास की ओर आगे बढ़ रहे हैं. इस अवसर पर जयानन्द नायक,ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष मु.अनवर,शभू ठाकुर,अमित कुमार,पंपल कुमार,रौशन कुमार,चन्द्र किशोर कुमार,विद्यालय प्रधान कैलाश पासवान,सोनी कुमारी के साथ-साथ शिक्षक सतीश कुमार,रंजीत कुमार,चन्दन कुमारी,अर्चना कुमारी,रितू कुमारी,श्वेता कुमारी,प्रार्थना कुमारी,समा प्रवीण आदि मौजूद रहे.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments are closed.