Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

22 सितंबर से बी.टेक व 3 अक्टूबर से प्री.पीएच.डी. की परीक्षा

- Sponsored -

आनंद कुमार
कोसी टाइम्स @ बीएऩएमयू.

मधेपुरा स्थित कोसी इलाके के सात जिलों के इकलौते बीएन मंडल विवि ने अंतत:प्री.पीएच.डी. कोर्स वर्क परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है.इसके साथ ही इंजीनियरिंग के बी.टेक कोर्स की परीक्षा की तिथि भी घोषित की गयी है.बहुप्रतीक्षित प्री.पीएच.डी.परीक्षा की तिथि घोषित होने से कई छात्रों ने राहत की सांस ली होगी और मन ही मन ऊपरवाले से मन्नत मांगी होगी की अब विश्वविद्यालय द्वारा घोषित तिथि पर परीक्षा संपन्न हो जाए,क्योंकि बीएनएमयू आजकल परीक्षाओं की तिथि को आगे खिसकाने में भी बड़ी दिलचस्पी दिखा रही है.

22 सितम्बर से बी.टेक. की परीक्षा : विदित है कि बीएन मंडल वि.वि. के तीन संस्थानों में बी.टेक. की पढाई होती है .पूर्णिया जिला के दो संस्थानो मिलिया इस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एवं विद्या विहार पूर्णिया तथा किशनगंज के के.आई.टी. में बी.टेक.कोर्स संचालित किये जाते हैं.

मंडल वि.वि. में बी.टेक. पार्ट वन, पार्ट टू, पार्ट थ्री एवं पार्ट फोर 2015 की परीक्षाएं पूर्णिया महिला कॉलेज, पूर्णिया परीक्षा केन्द्र पर 22 सितम्बर 2015 (मंगलवार) से आयोजित की गई है.

परीक्षा नियंत्रक डॉ.नवीन कुमार ने बताया कि कुलपति डॉ.विनोद कुमार के निदेशानुसार उक्त तीनों संस्थानों के परीक्षार्थियों के आवागमन की सुविधाओं के मद्देनजर पूर्णिया महिला महाविद्यालय, पूर्णिया को केन्द्र बनाया गया है.

विज्ञापन

विज्ञापन

परीक्षा संचलान हेतु विस्तृत कार्यक्रम शीघ्रातिशीघ्र संस्था-प्रधानों एवं केन्द्राधीक्षक को भेजा जा रहा है.

1 (1)

3 अक्टूबर 2015 से प्री.पीएच.डी. की परीक्षा : प्री.पी-एच.डी. हेतु हिन्दी, उर्दू, गणित सहित कुल 19 विषयों में 2011-2012 का परीक्षा प्रपत्र बिना बिलम्ब शुल्क के 18 सितम्बर से 24 सितम्बर तक तथा 500 रु. के बिलम्ब शुल्क के साथ 28 सितम्बर से 30 सितम्बर तक स्वीकार किये जायेंगे.

परीक्षा नियंत्रक डॉ.नवीन कुमार ने बताया कि कुलपति महोदय के निदेशानुसार इस परीक्षा के प्रारंभ किये जाने की तिथि 03 अक्टूबर से होगी तथा परीक्षा का प्रोग्राम सम्बन्धित विभागाध्यक्ष से प्राप्त किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि इन परीक्षाओं का आयोजन विभागाध्यक्षों के अधीन होगा.

अब 29 सितंबर से होगी 12 सितम्बर की पी.जी.की स्थगित परीक्षा :
पी.जी.पार्ट-1 (प्रीवियस) परीक्षा-2014 एवं पी.जी.पार्ट-2 (फाइनल) परीक्षा-2014 की 12 सितम्बर (शनिवार) 2015 को होने वाली दोनों केन्द्रों के दोनों सिटींग की स्थगित परीक्षाएं भी 29 सितंबर से होगी.मंडल वि.वि. के परीक्षा नियंत्रक डॉ.नवीन कुमार ने बताया कि माननीय कुलपति डॉ.विनोद कुमार के निदेशानुसार ये परीक्षाएं अब 29 सितम्बर, 2015 को पूर्व निर्धारित केन्द्रों एवं समय पर होंगी. बैंकिग एवं अन्य विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर छात्रों की मांग पर यह परीक्षा तिथि 29 सितम्बर को करने की स्वीकृति प्राप्त कर ली गई है.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments are closed.