संतोष सक्सेना/बलवीर कुमार
कोसी टाइम्स @ उदाकिशनगंज,मधेपुरा.
मुख्यमंत्री दर्शन परिभ्रमण योजना के तहत उदाकिशुनगंज प्रखंड के बुधामा संकुल अन्तर्गत राजकीय बुनियादी मध्य विद्यालय खाड़ा के छात्र-छात्राओं को मानसिक व बौद्धिक विकास हेतु परिभ्रमण पर रवाना किया गया. प्रधानाध्यापक ईश्वर कुमार झा की उपस्थिति में विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष सह वार्ड सदस्य रामजतन ऋषिदेव एवं सचिव सुनीता देवी ने हरी झंडी दिखाकर परिभ्रमण रथ को रवाना किया.
विद्यालय प्रधानाध्यापक ईश्वर कुमार झा ने बताया कि छात्रों को ऐतिहासिक स्थल कोसी बराज व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल विष्णु मंदिर गणपतगंज ले जाया जा रहा है. विद्यालय के शिक्षक प्रसून कुमार सिंह, अर्जुन कुमार, मो. शहबाज आलम, सुभाष चन्द्र मिश्र, कन्हैया कुमार, भारत भूषण एवं अंकुश कुमार भी छात्रों के साथ परिभ्रमण पर साथ रहेंगे. लौटने के बाद परिभ्रमण दल के लोग कोसी बराज व प्रसिद्ध विष्णु मंदिर के बारे में विस्तृत ज्ञान की जानकारियां छात्रों को उपलब्ध कराएंगे. प्रधानाध्यापक श्री झा ने बताया कि 65 छात्राओं के दल को परिभ्रमण पर भेजा जा रहा है.
मौके पर मौजूद पंडित मोहनानंद झा एवं मेघाकांत झा सहित कई गणमान्य लोगों ने सरकार के इस परिभ्रमण योजना की तारीफ करते हुए कहा कि छात्रों के ज्ञानवर्धन हेतु ऐसा कार्यक्रम समय समय पर होते रहना चाहिए.इस अवसर पर वार्ड सदस्य शिवदत्त झा, पंकज कुमार पिंकू, दीपक कुमार ठाकुर, अमर झा, सुशील अग्रवाल, राघवेन्द्र झा ,पारस कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे.
Comments are closed.