Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

मधेपुरा:बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मिट 2017 ” तरंग ” का आयोजन

- Sponsored -

रविकांत कुमार @कोसी टाइम्स

विज्ञापन

विज्ञापन

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय सखुआ में आज गुरुवार को  बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट 2017 “तरंग” कार्यक्रम मध्य विद्यालय सखुआ सतवा में संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया  गया । इस प्रतियोगिता में संकुल के सभी विद्यालय के वर्ग  5 से वर्ग 8 तक के बच्चों ने भाग लिया इस खेल प्रतियोगिता में 100 मीटर की दौड़ ,400 मीटर की दौड़ 100 X 4  रिले  दौड़ ,लंबी कूद ,ऊंची कूद, कबड्डी वॉलीबॉल , पेंटिंग क्विज , सुगम संगीत , कविता लेखन, कंप्रीहेंशन, आदि चीजों में बच्चों ने भाग लिया इस अवसर पर विद्यालय प्रधान ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के जीवन में खेल से कई लाभ मिलते है , बच्चों के मानसिक विकास के लिए खेलना आवश्यक है । खेल से बच्चों में सर्वांगीण विकास होता है, मस्तिष्क का विकास, सामाजिक कौशल का विकास, खेल से शारीरिक विकास भी होता है ।अच्छे अंग विन्यास विकास में सहायक होते हैं हृदय एवं स्वसन संबंधी बिकास भी बच्चों में होता है। खेल विद्यार्थियों के जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है । पूरे दिन के समय में से थोड़े समय खेलों में सक्रिय रूप से अवश्य भाग लेना चाहिए ।खेल बहुत ही आवश्यक है नियमित रूप से शारीरिक और मानसिक तंदुरुस्ती लाता है यह ना केवल शारीरिक ताकत प्रदान करता है बल्कि मानसिक शक्ति को भी बढ़ाता है बाहर खेले जाने वाले खेल फुटबॉल क्रिकेट वॉलीबॉल हॉकी दौर आदि शारीरिक स्वास्थ्य और मानसिक तंदुरुस्ती को सुधारने में मदद करता है घर के अंदर खेले जाने वाले खेल दिमागी खेल शतरंज छोटू को मानसिक शक्ति प्रदान करता है मन की एकाग्रता की  क्षमता को बढ़ाने मैं काम करता है ।

IMG-20170119-WA0143 इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य राजकुमार रजक द्वारा वर्ग 8 की छात्रा शोभा कुमारी को  11 फीट लंबी कूद पर प्रथम पुरस्कार दिया गया वही विद्यालय प्रधान महेंद्र कुमार मंडल द्वारा दूधिया पुरस्कार दिया गया वर्ग 8 की छात्रा पूजा कुमारी को तथा वर्ग 7 की छात्रा वर्षा कुमारी को वृंदावन उप मुखिया द्वारा पुरस्कार दिया गया।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments are closed.