Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

राष्ट्रीय विद्यालय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम घोषित

- Sponsored -

तिरुचिरापल्ली(तमिलनाडु) में 3 से 6 जनवरी तक आयोजित होने वाली 62वीं राष्ट्रीय विद्यालय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप(बालक एवं बालिका)अंडर -17 आयु वर्ग में भाग लेने वाली बिहार विद्यालय बालक एवं बालिका बॉल बैडमिंटन टीम घोषित कर दी गयी है।टीम की घोषणा करते हुए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक-सह-सचिव आशीष कुमार सिन्हा ने बताया कि कला,संस्कृति एवं युवा विभाग,बिहार सरकार के वार्षिक खेल कार्यक्रम के अंतर्गत बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में एवं जिला प्रशासन पूर्वी चम्पारण के सहयोग से बिहार विद्यालय बॉल बैडमिंटन टीम(बालक एवं बालिका)अंडर -17 आयु वर्ग का प्रशिक्षण शिविर 21से 30 दिसम्बर तक मोतिहारी में आयोजित किया गया जिसके प्रदर्शन के आधार पर अंतिम रूप से 8 बालक एवं 8 बालिका खिलाड़ियों का चयन बिहार टीम के लिये किया गया।बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक-सह-सचिव आशीष कुमार सिन्हा ने बताया कि बालक वर्ग के प्रशिक्षक-सह-दल प्रबंधक महंत हनुमान शरण उ.मा.वि.मैनपुरा,पटना के शारीरिक शिक्षा शिक्षक गौरी शंकर एवं बालिका वर्ग के प्रशिक्षक डॉ.जी.एल.दत्ता डीएवी स्कूल ट्रांसपोर्टनगर,पटना के शारीरिक शिक्षा शिक्षक सुधीर कुमार होंगे।जिला खेल पदाधिकारी पूर्वी चम्पारण राज कुमार प्रसाद,एमजेके बालिका इंटर विद्यालय के उप प्राचार्य रामबाबू शर्मा,जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव दीपक सिंह कश्यप,प्रशिक्षण शिविर के संयोजक नीरज कश्यप ने खिलाड़ियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ दी है।चयनित खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है :-बालक वर्ग-विद्या कुमार,मुकुल कुमार(भागलपुर),उत्सव कुमार,रोहित कुमार(पटना),प्रिंस कुमार,आकाश कुमार(बेगुसराय),आकाश कुमार मंडल(दरभंगा),शिवम् कुमार(वैशाली)।बालिका वर्ग-प्रगति सिंह,प्रिया सिंह,वंदना कुमारी(वैशाली),युक्ता कुमारी,पूनम कुमारी(बेगुसराय),सोनल कुमारी(पटना),फरहत,आयत फिरोज(भागलपुर)यह जानकारी ज्ञानदेव कुमार ने दी।

विज्ञापन

विज्ञापन

कोसी टाइम्स के लिये नवगछिया (भागलपुर) से कृष्ण कुमार यादव की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments are closed.