चौसा में पिछले 15 दिसम्बर से चल रहे भीमराव अम्बेदकर जिला अंतर टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट चौसा में आयोजन में आज गुरुवार को फाइनल मैच खेला गया। मैच मुंगेर बनाम नारायणपुर भागलपुर के बीच खेला गया। जिसमें मुंगेर ने भागलपुर को 51 रन से हराया और जीत हासिल कर विजेता कप पर कब्जा जमाया ।मुंगेर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवर 19.5 ओवर में ऑल आउट होकर 189 रन का स्कोर खड़ा किया। 190 रन लक्ष नारायणपुर टीम को दिया।नारायणपुर ने पीछा करते हुए 18.3 ओवर में ही 139 रन बनाकर ऑल आउट होगया। मैन ऑफ द मैच नारायणपुर टीम के खिलाडी गौरव कुमार रहा। जिसने 50 गैंद खेल कर 75 रन बना कर सर्वाधिक स्कोर बनाया वही मैन ऑफ़ द सीरीज मुंगेर के खिलाड़ी लालू कुमार रहा। विजेता टीम के कैप्टन कुंदन कुमार को आलमनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेंद्र नारायण यादव ने टॉफी प्रदान किए वही उप विजेता टीम के कैप्टन बिनोद कुमार को चौसा थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने ट्रॉफी प्रदान किया ।डिकाल्ब मक्का बीज के एरिया मैनेजर सुधाकर चौधरी ने भी दोनों टीम को अपनी तरफ से गिफ्ट प्रदान किया।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री सह विधायक श्रीे यादव कहा कि आज के दौर में ख़ेल बहुत ही जरुरी है।आज खेल से खिलाड़ी का स्वस्थ रहते हैं और लोगों का मनोरंजन होता है। खेल हमें खेल की भावना से खेलनी चाहिए। इसी बीच उन्होंने चौसा के खेल मैदान में जल जमाव की परेशानी को देखते हुए कहा कि इस मैदान की सौंदर्यीकरण जल्द कराया जायेगा । जल्द ही काम चालू हो जाएगा। थाना अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि खेल हमारे लिये काफी महत्वपूर्ण है। खेल से हमारा शरीर और मन दोनों स्वस्थ रहता है। यह किसी योग से कम नही है।
मैच में कॉमेंट्री मंसूर नदाफ,स्कोरर अमित ठाकुर,इरसाद आलम,प्रिन्स कुमार,एम्पायर बबलू कुमार और प्रभाष कुमार ने सम्भलता था।इस अवसर पर चौसा के प्रमुख लोगों ने खेल का आनंद ले रहे थे । जिस में चौसा जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अम्बिका प्रसाद गुप्ता ,पूर्व सचिव चन्देश्वरी साह,वर्तमान सचिव डॉ नरेश ठाकुर निराला,चौसा पश्चिमी पंचायत के पूर्व मुखिया श्रवण कुमार पासवान,मो0 मनोवर आलम,संतोष पासवान,भूपेंद्र पासवान,आफताब आलम,रसीद लतीफ़,कमिटी के संजुर आलम , श्रावण कुमार,अबुसजलेह सिद्दीकी,मो0 परवेज़ आलम,,मो0 संजुर आलम, यासिर हामिद आदि मौजूद थे
Comments are closed.