Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

नवगछिया सब जूनियर टीम बना राज्य विजेता।साथ ही नवगछिया के अंकित बना वेस्ट खिलाड़ी।*

- Sponsored -

✍कोसी टाइम्स  न्यूज़ संवाददाता कृष्ण कुमार यादव बिहार नवगछिया (भागलपुर)?बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वाधान में एवं दरभंगा जिला बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा उच्च विद्यालय तारालाही, दरभंगा में खेली जा रही 23वीं बिहार राज्य सब जूनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के बालक वर्ग के संघर्षपूर्ण फाइनल मुकाबले में नवगछिया ने बेगूसराय को 35-22,30-35,35-25 को एवं बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले में वैशाली ने मेजबान दरभंगा को 35-19,35-17 से पराजित कर चैंपियनशिप के ख़िताब पर कब्ज़ा जमाया।बालक वर्ग में नवगछिया की ओर से अंकित,मो.सैफ,गुलशन,विद्यासागर,मुकुल ने एवं बेगूसराय की ओर से राजू,रंजन,आकाश,प्रिंस ने एवं बालिका वर्ग में वैशाली की ओर से प्रिया सिंह,वंदना,कविता,काजल ने एवं दरभंगा की ओर से नेहा,शारदा,खुशबू ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।बालिका वर्ग में संयुक्त रूप से तीसरा स्थान पुलिस अकादमी पटना एवं पूर्वी चम्पारण को एवं बालक वर्ग में संयुक्त रूप से तीसरा स्थान दरभंगा एवं भागलपुर को प्राप्त हुआ।बालक वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार नवगछिया के अंकित कुमार को एवं बालिका वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार वैशाली की प्रिया सिंह को दिया गया।इससे पूर्व खेले गए बालक वर्ग के पहले सेमीफाइनल में नवगछिया ने भागलपुर को 35-23,35-29 से एवं दूसरे सेमीफाइनल में बेगूसराय ने दरभंगा को 35-16,35-28 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किये।जबकि बालिका वर्ग के पहले सेमीफाइनल में वैशाली ने पुलिस अकादमी पटना को 35-8,35-21 से एवं दूसरे सेमीफाइनल में दरभंगा ने पूर्वी चम्पारण को 35-26,35-20 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किये।
फाइनल मैच के उपरांत विजेता व उप विजेता खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी,दरभंगा डॉ.सुधीर कुमार झा,बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर,होली मिशन स्कूल के निदेशक डॉ.रंजीत प्रसाद,समाज सेवी डॉ.मुरारी मोहन झा,निदेशक,जी.एन.टेक्निकल कॉलेज तारालाही के निदेशक अनिल कुमार आजाद,डॉ.यदुवीर सिन्हा होमियो एवं मेडिकल कॉलेज दरभंगा के चिकित्सक डॉ.ललित कुमार मिश्रा ने किया।अतिथियों का स्वागत दरभंगा जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव रामा शंकर चौधरी ने एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष राजीव कुमार मिश्रा ने किया।इस अवसर पर प्रधानाध्यापक अमरेंद्र नारायण सिंह,जिला बॉल बैडमिंटन संघ के कोषाध्यक्ष बद्री शर्मा,रामाज्ञा चौधरी मंडल अध्यक्ष हनुमान नगर सहित अनेक खेलप्रेमी उपस्थित थे।मैचों का संचालन तकनिकी पदाधिकारी अमर आहूजा,विकाश कुमार,उमेश कुमार,विनोद कुमार धोनी,संतोष कुमार,संगीता कुमारी,विशाल कुमार,राजा कुमार,नवीन कुमार के द्वारा किया गया।यह जानकारी राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने दी।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments are closed.