संजीव हंस
कोसी टाइम्स @ सहरसा.
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा सहरसा कॉलेज सहरसा मे सुजित सन्याल के संचालन मे सैकड़ो छात्रो ने सदस्य्ता ग्रहण किया.जिला संयोजक मुरारी कुमार मयंक ने छात्रो को अभाविप से जुड़ने का आह्वान करते हुए कहा क़ि अभाविप राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के ब्यापक सन्दर्भ मे शिक्षा क्षेत्र मे योगदान रचनात्मक दृश्टिकोण शिक्षा परिवार के कल्पना तथा सत्ता एवम दलीय राजनीति से ऊपर हैं. हम छात्र कल का नही आज के नागरिक हैं. हमारा सदस्य्ता अभियान ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों माध्यमो से हो रहा हैं.
एबीवीपी के सहरसा जिला प्रचारक जीतू वाजपेयी ने कहा कि आज सभी जगह भ्रस्टाचार लूट का माहोैल बना हुआ हैं. शिक्षा का भी व्यवसायिकरण चरम सीमा पर हैं. महाविद्यालय राजनीति का अड्डा बना हुआ हैं. इनके खिलाफ हमसे जुड़कर छात्रहित और समाजहित मे अपना योगदान दें.हमारा सदस्य्ता अभियान 1 से 31 अगस्त तक चलने वाला हैं। हमारा अभियान सभी कॉलेज और कोचिंग संस्थान मे चलेगा.
अभाविप सहरसा के निर्धारित लक्ष्य 5000 को पूरा करने मे अभिनन्दन, मुकेश ,प्रिन्स ,ओमप्रकाश, सुनील, अर्जुन अदि ने सदस्य्ता ग्रहण में सहायता किया.सदस्यता अभियान कर्यक्रम मे मुरारी मयंक के साथ साथ अमरनाथ कुमार, चन्दन कुमार, सरबेश कुमार, जीतू वाजपेयी, श्याम कुमार अदि ने इस अभियान में भाग लिया.
Comments are closed.