Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

बनगांव में मनाया गया महाविघालय का स्थापना दिवस

- Sponsored -

संजीव हंस
कोसी टाइम्स @ सहरसा.
बनगांव स्थित संत लक्ष्मीनाथ महाविद्यालय कॉलेज का 46 वां स्थापना दिवस बडे़ ही धूमधाम के साथ शनिवार को मनाया गया. स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन प्रो. संग्राम सिंह, जवाहर ठाकुर, प्रो. प्रवीण झा, दिलीप चौधरी, विक्रमादित्य खां, नरेश चन्द्र राय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. समारोह को संबोधित करते हुए प्रो. संग्राम सिंह ने कहा की संत लक्ष्मीनाथ महाविद्यालय बनगांव इस क्षेत्र के गरीब बच्चों के लिए वरदान है. जो बच्चे किसी कारण उच्च शिक्षा के लिए घर से बाहर नहीं जा सकते थे. वैसे बच्चों अब अपने गाव में ही रहकर उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकते है. वहीं प्रो. प्रवीण झा ने बनगाव निवासियों से संत लक्ष्मीनाथ महाविद्यालय के विकास हेतु सहयोग मांगा.उन्होनें कहा कि आप सभी के सहयोग से ही महाविद्यालय का विकास संभव है.

विज्ञापन

विज्ञापन

बताते चले कि बनगांव निवासी सह महान स्वतंत्रता सेनानी पंडित छेदी झा द्वारा 25 जुलाई सन् 1969 में संत लक्ष्मीनाथ महाविद्यालय का स्थापना किया गया था, तब से अब तक महाविद्यालय विकास के पथ पर अग्रसर रहा है. इससे पूर्व समारोह की शुरूआत पंडित नवीन खां एवं पंडित रघुवंश झा द्वारा वेद पाठ कर किया गया. समारोह की अध्यक्षता हरिश्चन्द्र मिर एवं संचालन गणेश खां ने किया. समारोह को महाविद्यालय के प्राचार्य वेद प्रकाश झा, मुखिया भगवान जी झा, भीमनाथ चौधरी, भेला ठाकुर सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया.इस अवसर पर कॉलेज के छात्रों के साथ साथ अनेकों लोग मौजूद रहे.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments are closed.