स्ट्राइभर प्रशांत
कोसी टाइम्स @ मधेपुरा.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आयोजित होने वाली एआईपीएमटी की दोबारा परीक्षा की सारी तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है.
मिली जानकारी के अनुसार एआईपीएमटी की परीक्षा को कदाचार मुक्त आयोजित करने के लिए सीबीएसइ ने सभी परीक्षा केन्द्रो पर जैमर की व्यवस्था की है.पुरे बिहार में इस परीक्षा के लिए 74 केंद्र बनाये गए है,जिसमे सबसे अधिक पटना में 39,मुजफ्फरपुर में 20 और गया में 15 केंद्र बनाये गए है सीबीएसइ ने पिछले दिन नोटिस जारी कर कहा था की शुक्रवार को होने वाली मीटिंग में सभी केंद्राधिक्षक को आना अनिवार्य है,जो इसमें नहीं आ पाते है ऐसे केंद्र पर सीबीएसइ के ऑब्ज़र्वर जैमर लेकर जायेंगे.
सीबीएसइ अपने पिछले भूल से कड़ा सबक लेते हुए कड़ा रुख अख्तियार किया है.बोर्ड की सूत्रो के अनुसार परीक्षा के हर एक अभ्यर्थियो को मेटल डिटेक्टर के जाँच से गुजरना होगा .केन्द्रो पर बग डिटेक्टर की भी व्यवस्था की गयी है.
परीक्षार्थी ध्यान दे: आज ही मुजफ्फरपुर में भारत के प्रधानमंत्री का भी कार्यक्रम है,इस बात को ध्यान में रखकर आप परीक्षा केंद्र पर ससमय पहुचे.जितना सबेरे हो सके घर छोड़कर परीक्षा केंद्र के लिए निकले,चुकि आये दिनों ऐसे मौके पर ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है.प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने कहा है की हर एक व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी,फिर भी आप अपना ध्यान रखे.
कोसी टाइम्स समूह की ओर से कोसी सहित पुरे बिहार के सभी परीक्षार्थियो को सुभकामना.
Comments are closed.