ओम प्रकाश
कोसी टाइम्स @ सुपौल.
जिले के जया महिला कालेज में एक समारोह में सांसद रंजीता रंजन द्वारा बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2015 में महाविद्यालय के छात्राओं द्वारा प्रदेश में चौथा, छठा, आठवा एवं दशम स्थान लाने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया.इस मौके पर सांसद रंजन द्वारा चौथा स्थान प्राप्त करने वाली पार्वती कुमारी दास, छठा स्थान प्राप्त करने वाली माला कुमारी एवं संजन कुमारी, आठवा स्थान प्राप्त करने वाली रिंकी कुमारी एवं दसवां स्थान प्राप्त करने वाली कुमारी शबनम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
समारोह को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लड़कियों को किसी भी सूरत में अपने को लड़कों से कम नही आंकना चाहिए. ये गर्व की बात है कि इस महाविद्यालय से कई शादी-शुदा लड़किया भी इस परीक्षा परिणाम में बिहार में अपना स्थान कायम किया है. लड़कियों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि कम से कम स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर अपनी सर्वोच्चता की शिखर को पाने की कल्पना को न छोड़ें. उन्होंने उपस्थित युवकों से दहेज प्रथा का विरोध करने की अपील भी की, क्योंकि अब लड़किया भी लड़कों के तरह कमाई कर और परिवार का भरण पोषण कर जिंदगी चलाती है.साथ ही साथ मौके पर सुपौल की सांसद ने घोषणा की कि इस महाविद्यालय को विज्ञान के प्रयोगशाला के उपस्करों के लिए 1.5 लाख की राशि सासद निधि से दी जायेगी.
Comments are closed.