Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

महाविद्यालय की मनमानी नहीं चलेगी :छात्र रालोसपा

- Sponsored -

स्ट्राइभर प्रशांत
कोसी टाइम्स @ मधेपुरा .

विज्ञापन

विज्ञापन

बी एन एम यू के अंगीभूत महाविद्यालयों के द्वारा बी एड के सम्पूर्ण फीस जो 1 लाख 20 हजार है नामांकन के साथ ही जमा करने की बाध्यता के खिलाफ रालोसपा छात्र संगठन ने अपने कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया.बैठक में रालोसपा के जिलाध्यक्ष राजीव जोशी ने कहा की इस पाठ्यक्रम में मध्यम वर्गीय तथा गरीब तबके के छात्र नामांकन लेते है ,उनके द्वारा सम्पूर्ण फीस एक बार में जमा करना संभव नहीं है .
रालोसपा अल्पसंख्यक के प्रदेश महासचिव मोo इफ़्तेख़ार आलम,प्रदेश महिला सचिव प्रियंका मेहता,विo विo अधयक्ष अभिषेक कुशवाहा ने कहा की अगर विo विo प्रशासन और महाविद्यालय प्रशासन अपने नियमो में बदलाव नहीं करती है तो हमलोग 1998 के तर्ज पर चरणबद्ध आंदोलन करेंगे.
इस बैठक में रालोसपा के जिला उपाध्यक्ष नवल किशोर यादव,दीपनारायण शर्मा,आलमनगर के प्रखंड अध्यक्ष सुबोध झा,ग्वालपाड़ा के प्रखंड अध्यक्ष जयकुमार यादव,जे पी राय, संतोष यादव,पवन यादव,सुरेश मेहता,अरविन्द यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments are closed.