स्ट्राईभर प्रशांत
कोसी टाइम्स,मधेपुरा.
कोसी क्षेत्र की प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करनेवाले सुशांत स्मृति प्रतियोगिता के 28 वें संस्करण का समापन पारितोषिक वितरण के साथ हो गया.आज कोशी आईटीआई मधेपुरा के परिसर में भाषण और सुगम संगीत विधा में प्रतिभागियों ने अपनी-अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा.पहले चरण के विजेताओं के साथ-साथ सैकड़ों अन्य छात्र-छात्राओं और गणमान्य नागरिकों ने भी भाषण एवं सुगम संगीत का आनंद लिया.
सुशांत स्मृति के सचिव डॉ.आलोक कुमार ने विभिन्न विधाओं में विजयी प्रतिभागियों के बारे में जानकारी दी.3 फरवरी को आयोजित हुए स्थल चित्रकारी में समीर कुमार को प्रथम,रीमा कुमारी को द्वितीय तथा जिंदगी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ.निबंध लेखन में शुभम कुमार को प्रथम,पुजा गुप्ता को द्वितीय,शशांक सुमन को तृतीय स्थान मिला.सामान्य ज्ञान विधा में विशाल कुमार को प्रथम,मनीष कुमार एवं नीतिश सिंह को संयुक्त रूप से द्वितीय जबकि तृतीय स्थान संयुक्त रूप से तीन प्रतिभागीयों पूजा कुमारी,निष्ठु कुमारी और मिठू कुमार को मिला.
आज हुए भाषण विधा में आशीष मिश्रा को प्रथम,रौशन झा को द्वितीय और पल्लवी प्रिया को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ.सुगम संगीत में तनुजा को प्रथम,शिवाली को द्वितीय और श्रीमी राज को तृतीय स्थान मिला.सभी विधाओं के विजयी प्रतिभागियों को राष्ट्रपति पदक विजेता डॉ. योगेंद्र यादव और डॉ.अरूण मंडल ने पदक देकर सम्मानित किया.
इस अवसर पर डॉ. भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी,डॉ.विनय चौधरी,दशरथ सिंह,प्रो.रीता कुमारी,राहुल यादव,हर्षवर्धन राठौड़,विकास कुमार,आनंद कुमार,तेजप्रताप तेजस्वी आदि भी मौजूद रहे.अंत में सचिव डॉ.आलोक कुमार ने सामारोह में उपस्थिति के लिए सबों का आभार व्यक्त किया.
Comments are closed.