संजीव हंस
कोसी टाइम्स,सहरसा.
मध्यप्रदेश के बहुचर्चित व्यापं मेडिकल घोटाले के तार अब कोसी और सीमांचल क्षेत्र तक पहुंचते नजर आ रहे है.मधेपुरा के सुखासन गांव में मध्यप्रदेश की जांच टीम ने पहुंच कर आरोपित के घर पर नोटिस थमायी.सनद रहे कि मेडिकल के इस चर्चित घोटाले में पैसा लेकर परीक्षा में बैठनेवालों को पास कराया गया था.
Comments are closed.