Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

कुलपति का रूके वेतन को पाने के लिए जारी है जतन

- Sponsored -

आनंद कुमार
बीएनएमयू @ कोसी टाइम्स.
पहले आप….पहले आप के चक्कर में जैसे लखनऊ के दो नवाबों की गाड़ी छूट गयी थी,ठीक कुछ-कुछ वैसा ही कोसी के बीएन मंडल विवि में आजकल चल रहा है.जहां नवाबों के बीच मामला शराफत का था,वहीं यहां पर मामला अपने-अपने हितों और ईगो के हिफाजत का है.जी हां… भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. विनोद कुमार एवं वित्त पदाधिकारी राजकिशोर प्रसाद सिंह के बीच छिड़े विवाद में कुलपति, प्रति कुलपति जेसीएन झा, वित्त परामर्शी डीएस डिगवाल एवं रजिस्टर कुमारेश प्रसाद सिंह का वेतन फंस गया है.अपने रूके हुए वेतन को पाने के लिए कुलपति महोदय जी तोड़ कोशिश में लगे हैं.

विज्ञापन

विज्ञापन

मिली जानकारी के अनुसार,मामला कुछ यूं है कि वित्त पदाधिकारी की अनुपस्थिति में वित्त परामर्शी डीएस डिगवाल ने उनके वेतन कटौती की अनुशंसा कुलपति से की थी. जिसे कुलपति ने मंजूरी भी दे दी. इस बीच वित्त पदाधिकारी राजकिशोर प्रसाद सिंह का स्थानानंतरण जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा हो गया. अपने वेतन कटौती से खार खाए बैठे वित्त पदाधिकारी इन अधिकारियों के वेतन भुगतान के चेक पर हस्ताक्षर नहीं कर रहे हैं. उधर, कुलपति भी उन्हें जेपी विव छपरा के लिए रिलीव नहीं कर रहे हैं. बताया जाता है वित्त पदाधिकारी पहले रिलीव करने की जिद पर अड़े हैं तो कुलपति पहले वेतन के चेक पर हस्ताक्षर करने की जिद पाले बैठे हैं.अब देखना है कि पहले कौन पिघलते हैं ?

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments are closed.