Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

छोटे शहरों से शुरू हुयी अब हौंसलों की उड़ान

- Sponsored -

राकेश राज
एजुकेशन डेस्क @ कोसी टाइम्स.

विज्ञापन

विज्ञापन

कहतें हैं अगर हौसला बुलंद हो तो कोई राह मुश्किल नही होती .कुछ ऐसा ही कर दिखया है सुपौल जिला के बीरपुर के महज 22 वर्ष के भौतिकी शिक्षक कन्हैया ठाकुर ने.श्री ठाकुर ने तीन अति निर्धन छात्र को IIT- Jee 2015 की निःशुल्क तैयारी करवायी थी, उनमे से दो छात्र jee main 2015 में अच्छे अंक से सफल हुए एवं तीसरा छात्र महज 6 अंक से असफल रहा.जहां भारत के सबसे प्रतिष्ठित तकनिकी संस्थान IIT की प्रवेश परीक्षा की तैयारी बड़े बड़े महानगरों में लाखो रुपया लेकर करवा जाता है,वहीं इस मॅहंगी पढ़ाई को कन्हैया ठाकुर ने बीरपुर जैसे सीमावर्ती क़स्बा में निःशुल्क उपलब्ध करवाया है.सनद है कि यह फाउंडेशन कोर्स दो वर्ष का होता है, लेकिन कन्हैया ठाकुर ने इसे मात्र नौ महीनो में पढ़ाया. यह पहला मौका है जब कोई छात्र बीरपुर से पढ़ाई कर राष्ट्रीय स्तर के इंजिनीरिंग प्रवेश परीक्षा में सफल हुआ है. एक तरफ जहाँ कन्हैया ठाकुर के छात्र मनमोहन ने बारहवीं में विज्ञान संकाय से राजकीय उच्च विद्यालय से सर्वाधिक नम्बर प्रप्त किया वहीँ 40% छात्रों ने भौतिकी में डिस्टिंसन अंक प्राप्त कर अपने सफलता का परचम लहराया है. जेइइ मेन 2015 में सामान्य वर्ग से सफल छात्र पन्नू कुमार झा ने सम्मान्य वर्ग से 144 अंक प्राप्त किया,वे कहतें है कि – मै कन्हैया सर के बारे में समाचार पत्र में पढ़ा और फिर कन्हैया सर से संपर्क किया ,तब सर ने मुझे जेईई मेन की तैयारी निःशुल्क करवाया यहाँ तक की कन्हैया सर ने मुझे पुस्तकें भी निःशुल्क उपलब्ध करवाया और मै अच्छे अंक के साथ सफल हुआ. पन्नू कुमार झा ने अपनी सफलता का श्रेय कन्हैया ठाकुर से साथ साथ आपने नाना रामानंद झा को दिया है .छात्रों की इस सफलता से उत्साहित कन्हैया अब पटना के मशहूर सुपर 30 के तर्ज पर सुपर 7 का बैच बनाने में जुटे हैं.सुपर 7 बैच के लिए 28 मई 2015 को जाँच परीक्षा लिया जायेगा जिसके लिए निःशुल्क फॉर्म बीरपुर के पुस्तक भण्डार पर उपलब्ध है. सुपर 7 में सात निर्धन छात्र को चयनित कर आई आई टी की तैयारी निःशुल्क करवाई जाएगी .जिसमे भौतिक कन्हैया ठाकुर खुद पढ़येंगे तथा गणित एवं रसायन शास्त्र कोटा के प्रख्यात शिक्षक ऑनलाइन निःशुल्क पढ़ाएंगे .कन्हैया ठाकुर आज दुनियाँ कई देशों में निःशुल्क भौतिकी पढ़ा रहें हैं.इनके इस सेवा के चलते ही सरकार ने कन्हैया को वर्ष 2013 में बिहार केशरी शिक्षा सम्मान , वर्ष 2014 में बिहार विशेष शिक्षा सम्मान , वर्ष 2015 में बिहार सिनेयात्रा शिक्षा सम्मान से सम्मानित किया है.अब कन्हैया ठाकुर को 19 जून को नई दिल्ली में बिहार गौरव 2015 तथा राष्ट्रीय शिक्षा सम्मान 2015 से सम्मानित किया जायेगा. कन्हैया ठाकुर के जीवनी को बिहार स्मारिका 2015 में सम्मलित किया गया है जिसकी एक लाख प्रति पुरे देश में वितरित की जा रही है.कन्हैया ठाकुर अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देते हैं.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments are closed.