Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

बीएन मंडल विवि कुलपति के नाम एक खुला पत्र

- Sponsored -

संतोष कुमार राज
आपकी बात @ कोसी टाइम्स.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्,मधेपुरा द्वारा चल रहे बी.एन.मंडल विश्वविद्यालय में चरणबद्ध आंदोलन को लेकर कुलपति ने हमारे छात्र संगठन पर निशाना साधा था. और उन्होनें कहा कि विश्वविद्यालय में बैठकर विश्वविद्यालय का विकास नहीं हो सकता.इसी को लेकर हम बीएनएमयू के कुलपति महोदय से कुछ सवालों का जवाब जानना चाहते हैं.बी.एन.मंडल विश्वविद्यालय केकुलपति
महोदय कहते हैं विश्वविद्यालय में बैठे रहने से कुछ नहीं होगा तो कुछ सवाल है उनसे-

1.कुलपति महोदय बी.ए. पार्ट-1(2013) व
पार्ट 2 के परीक्षा को महीनों बीत जाने के बाद
भी आज तक रिजल्ट का प्रकाशन क्यों नहीं हो
पाया ?

2.पीएचडी के फार्म भरने,परीक्षा,परिणाम का
तिथि आपने दे दिया लेकिन अभी तक फार्म
तक क्यों नहीं उपलब्ध हो पाया जिसके कारण
कटिहार,किशनगंज जैसे दूर के इलके से आने
वाले छात्र लौटकर जा रहे हैं. ऐसा कब तक ?

3.कितनी शर्मनाक बात है कि छात्र विवि.
प्रशासन को कहने जाते हैं शैक्षनिक कैलैंडर
लागू करें,परीक्षा लें,रिजल्ट प्रकाशन करें. ये
कब तक आप सुधार ला पायेंगें ?

4.बीसीए जैसे वोकेशनल कोर्स जो 6 महीनें का
प्रत्येक सेमेस्टर व 3 वर्ष का कोर्स होता
है,लेकिन प्रथम सेमेस्टर के छात्रों का 1 साल
होने के बाद भी रजिस्ट्रेशन तक नहीं हो पाया.
आप ही ये बताएं ये कितने वर्ष में किलियर हो
जायेगा ?

5.पिछले वर्ष सत्र के काफी विलंब होने के
कारण जेएनयू,बीएचयू जैसे शैक्षनिक
संस्थान के मैरिट लिस्ट में आ जाने के बाद भी
रिजल्ट न होने के कारण कोसी ईलाके के कई छात्र एडमिशन नहीं ले पाये.
जिम्मेदार कौन ?

विज्ञापन

विज्ञापन

6. आप कहते हैं कि छात्र कालेज नहीं आते
हैं,लेकिन कभी आपने जांच किया कि आपके
सरकारी प्रोफेसर लाखों वेतन लेने बाद भी
कालेज के समय में घर पर कोचिंग चला रहे हैं.
कभी जांच कर कार्यवाही किया ? नहीं-क्योंकि
आप विश्वविद्यालय में कभी रहते ही
नहीं,जानकारी ही नहीं हैं. जब मुख्यालय आते
सिर्फ शुल्क बढाने और प्रेस कांफ्रेंस करने
आते हैं.

7. बीसीए के वर्तमान सीनीयर छात्र जिसका
2014 के जून में ही किलियर हो जाना चाहिए
था,आज तक किलियर नहीं हुआ. इस वर्ष भी
छात्र कहीं एडमिशन लेने से वंचित रह जायेंगें.
आखिर छात्रों के भविष्य को अंधकारमय करने
का जिम्मेदारी कौन ?

8. आज विश्वविद्यालय डिग्री बांटने का
अड्डा बनकर सिर्फ रह गया ? आखिर सुधार
करने की जिम्मेदारी किसकी ?

9. आप हमेशा अंतररास्ट्रीय स्टेडियम बनाने
की झूठी बात करते हैं जो आजतक बजट में
शामिल भी नहीं हो सरकार के. पटना जैसे
राजधानी में मौईनूल हक स्टेडियम को देखने
वाला कोई नहीं फिर भी झूठ की कोई सीमा होती
है. आप कहते हैं इसबार के बजट में शामिल
करवाऊंगा,लेकिन सरकार किसकी बनेगी और
वो शामिल करेगा कि नहीं किसी को पता नहीं ?

10.* आप जो विदेश दौरा पर जा रहे हैं,वो किनके
पैसा से जा रहे हैं 3 महीनें के लिए | अभी जो
विवि. की जो लचर स्थिति है आपके तीन महीने
बाहर रहने से क्या हाल होगा ? इस
कोसी,सीमांचल जैसे गरीब एरिया के छात्रों के
पैसा से विदेश यात्रा क्यों करने जा रहें हैं और
आपको राजभवन ने क्यों कहा कि कुलपति
महोदय आप अपने पैसा से विदेश घूमने जाइये
और आपको ये भी बताना चाहिए कि इस विदेश
दौरा से इस विवि. के छात्रों को क्या फायदा
होगा ?

11.* विश्वविद्यालय में दलाली चरम सीमा पर
हावी है,जो बिना पैसे के छात्रों का एक भी काम
नहीं हो पाता इसके लिए राइट टू पब्लिक केन्द्र
क्यों नहीं खुलबते ?

12.* इस विश्वविद्यालय से 3 साल के कोर्स को
6 साल में करने के बाद अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम
में मुंगफली बेचेंगें या सडक पर रिक्सा
चलायेंगें ?

13.* घोटाले की जांच करने आये विजिलेंस टीम को
आपके कोई कर्मचारी कोई मदद नहीं किया
और सभी पदाधिकारी फरार हो गये. क्यों ?
जबकि कई मकान 2-3 साल में टूटकर गिरने
लगें हैं.
(लेखक एबीवीपी के मधेपुरा जिला संयोजक हैं.ये लेखक के निजी विचारणीय विचार हैं)

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments are closed.