संतोष सक्सेना
कोसी टाइम्स @ बिहारीगंज,मधेपुरा.
बिहारीगंज के मध्य विद्यालय गंगौरा से आठवीं कक्षा उत्तीर्ण छात्रों को स्थानांतरण प्रमाण पत्र नहीं मिलने की शिकायत के बाद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महेंद्र प्रसाद ने गुरुवार को विद्यालय पहुंचकर कागजातों की जांच-पड़ताल करने के बाद प्रधानाध्यापक प्रेम शंकर कुमार को नामांकन पंजी के आधार पर बच्चों को स्थानांतरण प्रमाण पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया.
मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व प्रधानाध्यापक संजीव कुमार सुमन का दो माह पूर्व उच्च माध्यमिक विद्यालय कोरियारही स्थानांतरण हो चुका है.परंतु, उन्होंने प्रधानाध्यापक प्रेम शंकर को प्रभार नहीं दिया है. आठवीं उर्त्तीण छात्रों को टीसी नहीं मिलने से उच्च विद्यालय में नामांकन में परेशानी हो रही थी. इसको लेकर छात्र-छात्राओं ने कुछ दिन पहले सड़क जाम भी किया था.
अंतत: अनुमंडलाधिकारी के निर्देश पर विद्यालय के आलमीरा का ताला तोड़कर उससे कागजात निकाला गया. बीईओ ने कागजातों की पूरी सूची तैयार कर प्रधानाध्यापक को अभिलेख पंजी सौंप दिया.बाद में बीईओ ने कहा कि प्रभार नहीं देने वाले पूर्व प्रधानाध्यापक के विरुद्ध विभागीय स्तर से कार्रवाई की जाएगी. इसकी सूचना जिला पदाधिकारी मधेपुरा, जिला शिक्षा पदाधिकारी मधेपुरा, अनुमंडल पदाधिकारी उदाकिशुनगंज को भेज दी जायेगी. प्रधानाध्यापक प्रेम शंकर कुमार ने बताया कि बीईओ के निर्देश पर बच्चों को स्थानान्तरण प्रमाण पत्र अब दिया जा रहा है.
Comments are closed.