Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

कोसी में नियोजित शिक्षकों ने दी गिरफ्तारी

- Sponsored -

संजीव हंस/सौरभ कुमार/स्टाईभर प्रशांत
न्यूज़ डेस्क @ कोसी टाइम्स.
बिहार पंचायत-नगर शिक्षक प्रारंभिक शिक्षक संघ व टीईटी शिक्षक संघ के तत्वावधान में सोमवार को समान काम का समान वेतन की मांग को लेकर कोसी क्षेत्र के कई हिस्सों में हजारों हड़ताली शिक्षकों ने जेल भरो अभियान में हिस्सा लेकर अपनी गिरफ्तारी दी.सहरसा में थाना के समीप नियोजित शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी किया.बाद में गिरफ्तार शिक्षकों को थाना से छोड़ दिया गया.बाद में सभा को संबोधित करते हुए संघ के अध्यक्ष रोशन सिंह धोनी ने कहा कि हमारा संघर्ष वेतनमान की प्राप्ति तक जारी रहेगा. टीईटी एवं एसटीईटी संघ के जिलाध्यक्ष अजीत कुमार झा ने कहा कि सरकार की शिक्षक विरोधी नीति के विरोध में आंदोलन जारी रहेगा. बिहार पंचायत-नगर शिक्षक संघ के अध्यक्ष निरंजन कुमार ने कहा कि सत्तारुढ एवं विपक्षी दल के लोग आंदोलन को दबाने की कोशिश कर रहे हैं, परंतु शिक्षकों की मजबूत एकता टूटनेवाली नहीं है.
इस मौके पर नियोजित शिक्षक रमेश यादव,अशोक यादव,शैलेश कुमार सुभाष चन्द्र झा, हरेराम शर्मा, अमन कुमार सिंह, अखिलेश कुमार झा, भूपेन्द्र विमल, उदय गुप्ता, सत्येन्द्र यादव, मो. जाहिद हुसैन, चन्द्रभाल शूलपानी, अमित सिंह, धनंजय कुमार झा, विद्यानंद सिंह, मो. जाकिर, मो. साबिर, डा. उमर फारुख, मो. सरफराज, पवन राम, सुब्रत कुमार साह, मो. फिरोज, विकास सिंह, मो. मनोवर आलम, विनीत कुमार सिंह, चंदन सिंह, दर्शन कुमार गुड्डू, दीपक कुमार, अजय प्रेम, जवाहर यादव, प्रवीण कुमार, धरनीधर, राणा राकेश, अब्दूल बांकी रहमानी आदि मौजूद रहे.वहीं दूसरी ओर माध्यमिक शिक्षकों का धरना सोमवार को दसवें दिन भी जारी रही. सदाशिव झा की अध्यक्षता में चल रहे धरने में अनिल कुमार सिंह, मनोरंजन सिंह, मो. हारुण, राजीव रंजन सिंह, दीपक कुमार, राकेश ठाकुर, तमला अली, संजय कुमार सुमन, ज्योति महराज, प्रभाकर सिंह, खगेश कुमार आदि मौजूद रहे.
दूसरी तरफ मधेपुरा में भी वेतनमान की मांग को लेकर आंदोलनरत नियोजित शिक्षकों ने सोमवार को राज्यव्यापी जेल भरो अभियान के तहत प्रदर्शन कर अपनी गिरफ्तारी दी. जिले के करीब 740 शिक्षकों ने गिरफ्तारियां दी. हालांकि बाद में सभी शिक्षकों को थाने से छोड़ दिया गया.
पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ पूरण सिंह गुट से जुड़े नियोजित शिक्षकों के जिलाध्यक्ष रंधीर कुमार ने कहा कि राज्य के शिक्षा मंत्री प्रदेश अध्यक्ष के साथ एक ओर वार्ता कर रहे हैं. वहीं वेतनमान कमेटी में नियोजित शिक्षकों के प्रतिनिधि को शामिल नहीं किया गया है. मौके पर जिला उपाध्यक्ष दिनेश कुमार, शैलेश चौरसिया, रविंद कुमार, श्रीनिवास, सुभाष, हरेराम, सुबोध पासवान, संजय कुमार सुमन, जिला संयुक्त सचिव इंदुशेखर आदि मौजूद रहे.
दूसरी ओर नियोजित शिक्षक संघ पप्पू गुट के शिक्षकों ने जिलाध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में गोशाला मंदिर से जुलूस निकालकर नगर भ्रमण करते हुए समाहरणालय पहुंचकर वहां पर सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए अपनी गिरफ्तारियां दी. गिरफ्तारी देने वालों में अच्छी तादाद में शिक्षिकाएं भी शामिल थीं. जिला सचिव भुवन कुमार ने कहा कि जब तक सरकार समान वेतनमान की घोषणा नहीं करती तब तक आंदोलन जारी रहेगा. गिरफ्तारी देने वालों में जिला उपाध्यक्ष जयकुमार ज्वाला, कुंजबिहारी, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार राम, विजय कुमार, संजय कुमार, संजीव कुमार, इकबाल, रंजन कुमार आदि शामिल थे.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments are closed.