आनंद कुमार
बीएनएमयू @ कोसी टाइम्स.
कोसी क्षेत्र के एकलौते बी.एन. मंडल विश्वविद्यालय ने अपने क्षेत्रान्तर्गत 12 कॉलेजों के प्रधानाचार्यों का स्थानांतरण कर दिया है.स्थानान्तरण कुलपति डा. विनोद कुमार ने राजभवन के निर्देशानुसार किया है. बी.एन. मंडल विश्वविद्यालय कुलसचिव डा. के.पी. सिंह की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक राज्यपाल सचिवालय के परिनियम 18.12.2008 के आलोक में पांच वर्ष के निर्धारित अवधि पूर्ण होने के पश्चात प्रधानाचार्यों का स्थानांतरण किया गया है. सभी स्थानान्तरित प्रधानाचार्य आगामी 11 मई तक नए जगहों पर योगदान कर सकेंगे.हालांकि 6 साल बाद हुए इस स्थांतरण को रूटीन बदलाव ही माना जा रहा है.
आइये एक नजर डालते हैं कि कौन कहां से कहां गए हैं:
01 डा. के.पी. यादव को पी.एस. कॉलेज ,मधेपुरा से एम.एल.टी कॉलेज , सहरसा.
02 डा. राजीव सिन्हा को एमएलटी कॉलेज ,सहरसा से पीएस कॉलेज , मधेपुरा.
03 डा. रेणु सिंह को आर.एम. कॉलेज , सहरसा से आर. झा म.कॉलेज, सहरसा.
04 डा. पीसी खां को एसएनएसआरकेएस, सहरसा से आरएम कॉलेज, सहरसा.
05 डा. लालपरि देवी को एमएचएम कॉलेज,सोनवर्षा से एसएनएसआरकेएस, सहरसा.
06 डा. संजीव कुमार को के.बी. झा कॉलेज , कटिहार से पूर्णियां कॉलेज , पूर्णियां.
07 डा. टीभीआरके राव को पूर्णियां कॉलेज से मारवाड़ी कॉलेज , किशनगंज.
08 डा. संजय कु. सिंह को मारवाड़ी कॉलेज ,किशनगंज से अररिया कॉलेज.
09 डॉ.मो.कमाल को अररिया कॉलेज से एम.एल.आर्य कॉलेज,कसबा.
10 डॉ.के.एस.ओझा को केपी कॉलेज,मुरलीगंज से एमएचएम कॉलेज,सोनवर्षा.
11 डॉ.जे.एन.मंडल को एलएनएमएस कॉलेज,वीरपुर से जीएलएम कॉलेज,बनमनखी.
12 डॉ.दीवाली मंडल को जीएलएम कॉलेज,बनमनखी से अारएल कॉलेज,माधवनगर.
Comments are closed.