Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

नामांकन नहीं होने पर छात्रों ने काटा बवाल

- Sponsored -

ओम प्रकाश
कोसी टाइम्स @ पिपरा,सुपौल.
पिपरा के जवाहर प्रेमलाल माध्यमिक उच्च विद्यालय बसहा में आठवीं पास छात्रों का नामाकन नहीं लिए जाने पर सोमवार को छात्रों ने विद्यालय में जमकर हंगामा किया।आक्रोशित छात्रों ने शिक्षकों के खिलाफ थुमहा के समीप एनएच 76 को घंटों जाम कर प्रदर्शन किया।बाद में थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने पहुंचकर छात्रों को समझा बुझाकर जाम हटवाया। छात्रों का आरोप था कि प्रधान अजय कुमार वर्मा ने नामांकन के नाम पर प्रवेश परीक्षा लिया। उसमें उत्तीर्ण छात्रों से 29 अप्रैल को एडमिशन के लिए आने की बात कही,लेकिन अब रोजाना आने के बाद भी नामांकन नहीं ले रहे हैं.वहीं कई अभिभावकों में भी इस मामले के कारण रोष है ,उनका कहना है कि इस विद्यालय के शिक्षक रोजाना नियम कानून बनाते हैं। कहीं भी नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा नही ली जाती है। यह शिक्षकों की मनमानी है। यदि शिक्षक अपने नियम में सुधार नहीं लाते हैं तो उन के विरुद्ध उच्च पदाधिकारी को शिकायत करने की जायेगी । वहीं जाम स्थल पर प्रधान ने भी पहुंचकर छात्रों से बात की और समझा बुझाकर नामांकन होने की बात कही। प्रधान अजय कुमार वर्मा ने प्रवेश परीक्षा की बात स्वीकारते हुए कहा कि नामांकन में शिक्षकों की हड़ताल के कारण देरी हो रही है,फिर भी छात्रों के नामांकन के लिए प्रयासरत किया जायेगा ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments are closed.