Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

किरण पब्लिक स्कूल के 9वें स्थापना दिवस पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

- Sponsored -

स्ट्राईभर प्रशांत/सौरभ कुमार ,कोसी टाइम्स @ मधेपुरा.

मधेपुरा जिला मुख्यालय के बेहतरीन प्राइवेट स्कूलों में से एक किरण पब्लिक स्कूल ने अपना नौवां स्थापना दिवस अपने बिजली बोर्ड के समीप स्थित परिसर में बड़े ही धूमधाम से मनाया.बीएन मंडल विवि के संस्थापक कुलपति व पूर्व सांसद डॉ.रमेंद्र कुमार रवि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की.इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ.भूपेंद्र नारायण यादव’मधेपुरी’ तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ.आर.के.पी.रमण व प्रो.अभिनंदन यादव के साथ-साथ कोसी क्षेत्र के कई सम्मानित नागरिक उपस्थित थे.उपस्थित अतिथियों ने कार्यक्रम का उद्धघाटन करने के बाद स्कूल के संस्थापक स्व.जयप्रकाश यादव के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किये.इस अवसर पर स्कूल की छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गान से परिसर में उपस्थित अभिभावकों का मन मोह लिया.

IMG_43260364541995
इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए डॉ.रवि ने कहा कि किरण पब्लिक स्कूल के छात्रों का अनुशासन देख का आज मैं इस बात को सहज ही समझ गया हूं कि क्यों इस विघालय की गिनती मधेपुरा के टॉप स्कूलों में की जाती है.आज के बच्चों में असीम क्षमता होती है.अगर उनका सही उपयोग किया जाय तो इतिहास रचा जा सकता है.

विज्ञापन

विज्ञापन

डॉ.भूपेंद्र मधेपुरी ने कहा कि मेरी कामना है कि किरण पब्लिक स्कूल विघालयी शिक्षा के संपूर्णता को प्राप्त करे.उपस्थित अतिथियों ने भी विघालय की प्रगति की कामना करते हुए बच्चों को सफलता की राह पर चलने के लिए प्रेरित किया.

विघालय के प्रबंध निदेशक अमन प्रकाश ने इस अवसर पर कहा कि संस्थापक महोदय ने जिस उघेश्य के साथ इस विघालय की स्थापना की थी हम उसी पवित्रता के साथ निरंतर बेहतर करने का प्रयास कर रहे है और हमें अभिभावकों का सहयोग व स्नेह लगातार मिल रहा है.हम इसके लिए तहे दिल से सबों का आभार प्रकट करते हैं.

IMG_43264268590534
इस अवसर पर विघालय के छात्रों द्वारा निर्मित वैज्ञानिक उपकरणों की प्रदर्शनी भी आयोजित की गयी.अतिथियों और अभिभावकों ने बच्चों के बनाये उपकरणों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.अतिथियों के द्वारा मौके पर टॉपर्स छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया.इस स्थापना दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता विघालय की निदेशिका किरण प्रकाश ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन उप-प्राचार्य किशोर ठाकुर के द्वारा किया गया.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments are closed.