मधेपुरा ब्यूरो
स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में शनिवार को आयोजित हो रहे ‘स्वास्थ्य, समाज एवं मनोविज्ञान : समस्याएं, चुनौतियां एवं समाधान’ विषयक अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का उद्घाटन बीएनएमयू, मधेपुरा के कुलपति प्रो. (डॉ.) आर. के. पी रमण करेंगे। मुख्य अतिथि प्रति कुलपति प्रो. (डॉ.) आभा सिंह, विशिष्ट अतिथि मनोवैज्ञानिक संघ के अध्यक्ष डॉ. तारणीजी, सम्मानित अतिथि कुलसचिव डॉ. मिहिर कुमार ठाकुर एवं मुख्य वक्ता (की-नोट स्पीकर) पूर्वांचल विश्वविद्यालय, नेपाल के पूर्व कुलपति डॉ. घनश्याम दास होंगे। इस अवसर पर पार्वती विज्ञान महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अशोक कुमार, मनोविज्ञान विभागा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. रामचंद्र प्रसाद मंडल, विभागाध्यक्ष डॉ. कैलाश प्रसाद यादव, प्रधानाचार्य डॉ. के. पी. यादव आदि की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।आयोजन सचिव सह मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. शंकर कुमार मिश्र ने बताया कि सेमिनार की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उद्घाटन समारोह सहित संपूर्ण कार्यक्रम महाविद्यालय के सभा भवन में होगा।
जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि उद्घाटन समारोह में स्मारिका का भी विमोचन किया जाएगा।
Comments are closed.