Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

जहानाबाद को हराकर खगड़िया ने फाइनल में किया प्रवेश

- Sponsored -

पुरैनी,मधेपुरा से अफजल राज की रिपोर्ट/ पुरैनी के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर खेल मैदान में अरुण कुमार सिंह शिक्षक मेमोरियल अंतर राज्य टी–20 क्रिकेट टूर्नामेंट कापहले सेमीफाइनल मुकाबले का उद्घाटन पंसस सलीमा बेगम ने संयुक्त रुप से विधिवत फीता काटकर किया।

खेल मैदान में चल रहे अरुण कुमार सिंह T20 अंतर जिला ड्यूज क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में  जहानाबाद को हराकर खगरिया ने फाइनल में स्थान पक्का कर लिया है । टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जहानाबाद की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर कुल 98 रन बनाई । जिसमें रोशन कुमार ने 23 रन चार चौके , रणधीर वर्मा 14 रन एक छक्का और ऋषि ने 22 रन एक छक्के और एक चौके का योगदान दिया । खगड़िया की ओर से गेंदबाजी करते हुए सचिन तोमर ने चार विकेट ,कुंदन निषाद ने दो विकेट हासिल किए ।

विज्ञापन

विज्ञापन

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी खगडिया की टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही । सौरभ ने मात्र 8 गेंदों पर 28 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें दो छक्के और चार चौके  सचिन तोमर 24 रन दो छक्के और दो चौक्के और संदीप कुमार राज ने 28 रन चार चौके एक छक्का का योगदान दिया। इस तरह खगड़िया की टीम ने 10.5 ओवर में चार विकेट खोकर मैच को जीत लिया । जहानाबाद की ओर से गेंदबाजी करते हुए कप्तान अजीत ने तीन विकेट  और गोलू ने एक विकेट हासिल किए ।

निर्णायक के रूप में मुन्ना ठाकुर , डाॅ विनोद साहनी, उद्घोषक अवधेश आर्या ,आर्यन रस्तोगी , इंजीनियर शैलेंद्र , रामप्रवेश मंडल , राजू स्टार  तथा स्कोरर वासु और विक्रम कुशवाहा ने योगदान दिया। वहीं मौके पर यूनाइटेड क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष संजय साहनी, आलोक राज , गौरव राय , उमेश साहनी , विलास शर्मा , राजीव यादव , बालाजी सहित कई अन्य उपस्थित रहे ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments are closed.