Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

राज्यस्तरीय एथलेटिक्स में किरण पब्लिक स्कूल की पूजा ने सिल्वर मेडल किया अपने नाम

- Sponsored -

बबलू कुमार/ मधेपुरा/ राज्यस्तरीय विभिन्न प्रकार के खेलों में किरण पब्लिक स्कूल के बच्चों ने खासी सफलता हासिल किया है.एक ओर जहाँ विद्यालय के बच्चों ने राज्यस्तरीय खेल में मधेपुरा जैसे क्षेत्र से शामिल हो पाया तो वहीँ विद्यालय के छात्रों ने सिल्वर मेडल तक अपने नाम किया है.गुरूवार को एक साथ विद्यालय में सबों को एक समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया.

इस दौरान केपीएस निदेशक अमन प्रकाश ने बताया कि हमलोगों ने होली से पूर्व ही विद्यालय में होली माना लिया है.कहा विद्यालय के बच्चों ने न केवल राज्यस्तरीय खेल में प्रदर्शन किया बल्कि वहां से सिल्वर मेडल भी अपने नाम कर लाया है .बताया राज्यस्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पूजा कुमारी ने अपना वर्चस्व कायम करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया और राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए अपना नाम दर्ज करा लिया.

विज्ञापन

विज्ञापन

उन्होंने बताया विद्यालय के बच्चों ने राज्यस्तरीय खो खो प्रतियोगिता में भी अपना बेहतर प्रदर्शन किया है.जानकारी देते हुए बताया कि अनुष्का कुमारी के कप्तानी में सुबानी कुमारी, महिमा रानी,सुप्रिया कुमारी,अनुपम,रितिका,ट्विंकल,ख़ुशी,एकता,अमनजी,मानसी और रिया रमण ने अंडर 17 में बहुत बेहतर प्रदर्शन किया.

वहीँ राज्यस्तरीय बेडमिन्टन प्रतियोगिता में विद्यालय के महिमा रानी ,सुहानी कुमारी और पूजा कुमारी ने बेहतर प्रदर्शन किया.निदेशक श्री कुमार ने कहा हमारे बच्चे लगातार खेल के प्रति जागरूक है और विद्यालय के अनुज सर के निर्देशन में लगातार प्रशिक्षण ले रहे है.भविष्य में हमारे बच्चे राष्ट्र स्तर तक खेलेंगे और मेडल भी लायेंगे.उन्होंने बच्चो को सम्मानित करते हुए कहा कि खूब खेले खूब पढ़े उनके खेल में आगे बढ़ने के लिए विद्यालय परिवार कटिबद्ध है जब जहाँ जो भी सहयोग की आवश्यकता होगी विद्यालय द्वारा पूरा किया जायेगा.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments are closed.