Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

मधेपुरा: फुलौत में टी-20 किक्रेट टूर्नामेंट का आयोजन,मुखिया पंकज कुमार मेहता ने किया उद्घाटन

चौसा ने आलमनगर को हराकर सेमी फाइनल में किया प्रवेश

- Sponsored -

कुमार साजन@चौसा, मधेपुरा

विज्ञापन

विज्ञापन

ज्वालामुखी कंतलाल मेहता हाईस्कूल फुलौत के मैदान पर खेले गये उद्घाटन मैच में चौसा ने आलमनगर को नौ रन से हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है। शुक्रवार को ज्वालामुखी क्रिकेट क्लब फुलौत के तत्वावधान में आयोजित टी-20 किक्रेट टूर्नामेंट में टांस चौसा टीम के कप्तान आशीष कुमार ने जीता और बल्लेबाजी के लिए आलमनगर के कप्तान उज्वल कुमार को आमंत्रित किया। जिसमे पहली पारी खेलते हुए आलमनगर की टीम ने 16 ओवर की समाप्ति पर 130 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जिसमे खिलाड़ी रजत कुमार ने 20 गेंदो का सामना करते हुए 3 चौका व 2 छक्के की मदद से व्यक्तिगत 31 रनो से टीम को बढ़त दिलाया। जवाबी पारी खेलने उतरी चौसा की टीम ने 16 ओवर कि समाप्ति पर सभी विकेट के नुकसान पर 130 रन ही बना पाई। जिसमे खिलाड़ी मुन्ना माहिर ने 30 गेंद पर 4 छक्के व 3 चौके की मदद से 50 रन बनाया। दोनो टीमो का स्कोर बराबरी पर रहने के कारण सुपर ओवर कराया गया। जिसमे आलमनगर की टीम ने 6 गेंद पर 7 रन बनाए और चौसा की टीम ने 6 गेंद पर 17 रन बनाया। मैच के निर्णायक राजेश कुमार व रवि कुमार थे। बोर्ड स्कोरिंग सुरज कुमार और अंगद कुमार ने किया। कॉमेंट्री देव राहिन इंडियन ने की। इससे पुर्व सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन फुलौत पश्चिमी पंचायत के मुखिया पंकज कुमार मेहता ने किया। मौके पर जिला परिषद सदस्य अनिकेत कुमार मेहता, सरपंच जय नारायण मेहता, पुर्व मुखिया रामदेव मेहता, प्रधानाचार्य कृष्ण गोपाल पासवान, करीम उद्दीन, मनोज मेहता, सदानंद मेहता, तुलानंद राय आदि मौजूद थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments are closed.