Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

मधेपुरा: लौआलगान में आयोजित टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट सम्पन्न,नवगछिया ने फुलौत को 5 विकेट हराया

मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज नवगछिया के कप्तान रिंकू खान घोषित, विजेता टीम को ट्रॉफी चौसा थानाध्यक्ष रविश रंजन के द्वारा किया गया प्रदान

- Sponsored -

कुमार साजन@चौसा, मधेपुरा

विज्ञापन

विज्ञापन

प्रखंड क्षेत्र के लौआलगान लालजी साह उच्च विद्यालय खेल मैदान में युवा स्टार क्रिकेट क्लब के तत्वधान में टी 20 मैच खेला गया। फाइनल मुकाबला नवगछिया बनाम फुलौत के बीच खेला गया जिसमें नवगछिया टीम ने फुलौत टीम को 5 विकेट से हराकर विजेता बनी।
फुलौत टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 111 रन बनाए। जबकि फुलौत के बल्लेबाज रमेश कुमार 20 गेंद पर 3 छक्के और एक चौके की मदद से 24 रन बनाए। रिंकू खान ने तीन और सोनू कुमार दो विकेट लिए।
111रन के जबाव में खेलने उतरी नवगछिया ने 12 ओवर में 5 विकेट खोकर आसानी से जीत दर्ज कर लिया। नवगछिया के कप्तान रिंकू खान ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 17 गेंदों पर 4 छक्के और 4 चौकों की मदद से 51रनों का योगदान दिया। जिसमें नवगछिया टीम ने फुलौत टीम को 5 विकेट पराजित कर जीत दर्ज कर लिया। मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज नवगछिया के कप्तान रिंकू खान घोषित हुए। जिन्होंने पुरे मैच में 125 रन और 9 विकेट लेने में कामयाब हुए।जिसे पुरूस्कार भूतपूर्व आर्मी विकास यादव व मुन्ना मुखर्जी शिक्षक किशोर यादव के द्वारा प्रदान किया गया।
मैच का निर्णायक की भूमिका विक्की यादव एवं विक्की सिंह ने की। स्कोरर भोला प्रसाद व इरसाद आलम ने की जबकि मैच का आंखों देखा हाल राशिद लतीफ व यासीर हमीद ने किया।
वहीं विजेता टीम को ट्रॉफी चौसा थानाध्यक्ष रविश रंजन के द्वारा प्रदान किया गया। और उप विजेता टीम को वीरेंद्र कुमार वीरू वह नविन नायक मुन्ना मुखर्जी के द्वारा सामूहिक रूप से प्रदान किया गया।मौके पर मोहम्मद इरशाद आलम, जितेंद्र यादव, रत्नेश यादव , राशिद लतीफ, यासिर हमीद करण आदि काफी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments are closed.