चंचल कुमार
कोसी टाइम्स @ पटना.
पीएमसीएच यानि पटना मेडिकल कॉलेज के दो अलग-अलग बैचों में पढ़नेवाले मधेपुरा के दो एमबीबीएस छात्रों की डिग्री खतरे में पड़ सकती है.इनमे से एक छात्र पर जहाँ दूसरे के बदले मेडिकल परीक्षा में बैठने का आरोप हेै तो दूसरे छात्र का नाम मध्यप्रदेश के बहुचर्चित व्यापमं मेडिकल घोटाले में सामने आ रहा हेै.पीएमसीएच में 2010 बैच के एमबीबीएस छात्र ललन कुमार पर आरोप है कि उसने 2009 में अखिल भारतीय स्तर पर होने वाली एमबीबीएस प्रवेश(इंट्रेंस) परीक्षा में अवैध तरीके से दूसरे अभ्यर्थी की जगह पर परीक्षा दी थी.इस मामले में ललन पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.वह फिलहाल पटना मेडिकल कॉलेज में इंटर्नशिप कर रहा हेै.
वही मध्यप्रदेश के व्यावसायिक परीक्षा मंडल यानि व्यापमं द्वारा 2012 में ली गई एमपीपीएमटी परीक्षा के फर्जीवाड़े में मधेपुरा के ही रहनेवाले तथा पीएमसीएच के ही 2014 बैच के एमबीबीएस छात्र मृत्युंजय कुमार का नाम आ रहा है.कॉलेज प्राचार्य ने बताया कि मधेपुरा के सुखासन गाँव के विशेश्वरी प्रसाद का पुत्र मृत्युंजय कुमार एमबीबीएस प्रथम वर्ष का छात्र है.प्राचार्य ने आरोपित छात्र को मध्य प्रदेश एसटीएफ के समक्ष उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने के लिए कहा हेै.कॉलेज प्रशासन का कहना हेै कि मामला गंभीर हेै,अगर इन मामलों में दोनों छात्रों की संलिप्तता सिद्ध होती हेै तो उन्हें कॉलेज से निष्कासित कर दिया जायेगा.
Comments are closed.