बहुत जल्द ही राज्य में बनेगी राजद की सरकार – तेजस्वी यादव
पटना/ बिहार विधान सभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने लोगों को विश्वास दिलाया है कि बहुत जल्द ही राज्य में राजद की सरकार बनेगी। कहा, विधान सभा चुनाव में हमारी सरकार बन गई थी, मगर मतगणना में अधिकारियों ने खेला करके हमारे उम्मीदवारों को हरवा दिया। एनडीए को एक करोड़ 56 लाख, 12 हजार वोट मिले और हमें उससे मात्र 12 हजार कम वोट मिला। तेजस्वी ने कहा कि पांच सौ से दो हजार के अंतर वाले हमारे कई उम्मीदवारों को पोस्टल बैलेट की गिनती में हराया गया। ये बातें उन्होंने शेखपुरा में एक चुनावी सभा के दौरान कहीं। तेजस्वी गुरुवार को दोपहर शेखपुरा के इस्लामियां हाई स्कूल के मैदान पर स्थानीय निकाय के विधान परिषद चुनाव के उम्मीदवार के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। सभा को पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव, सूर्यगढ़ा के विधायक प्रहलाद यादव, शेखपुरा के विधायक विजय सम्राट भी संबोधित किया।
पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने विधान परिषद के मुंगेर निर्वाचन क्षेत्र से राजद के अधिकृत उम्मीदवार को विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा उच्च सदन विधान परिषद में राजद की स्थिति मुख्य विपक्षी दल की भी नहीं है। यहां भी राजद को मजबूत बनाइये, ताकि सरकार की मनमानी पर यहां भी हम विधानसभा की तरह नकेल कस सकें। किसी जाति या उम्मीदवार का नाम लिए बिना कहा, राजद ऐसे बगीचा है जहां सभी तरह के फूल खिलते हैं। हम सबको साथ लेकर चलते हैं।मतदाताओं को भ्रम में नहीं रहने की अपील करते हुए कहा आप वोट देते समय पार्टी का नाम राजद और नेता का नाम लालू यादव ही याद रखें। पार्टी से जुड़े हुए लोग एकजुट होकर पार्टी उम्मीदवार को वोट दें। किसी का नाम लिए बिना कहा कुछ लोग दूसरों को जिताने का ठेका लेकर खुद चुनाव मैदान में उतरे हैं। इनको हमने पटना बुलाकर आगे के लिए धैर्य रखने कहा था, मगर नहीं माने।
Comments are closed.