कुमारखंड में बेखौफ अज्ञात बदमाशों ने सीएससी संचालक पिंटू मेहता को गोली मारकर की हत्या
टिकुलिया हाई स्कूल के समीप स्टेट हाईवे 91 पर घटना को दिया गया अंजाम
मो० मुजाहिद आलम@कुमारखंड,मधेपुरा
कुमारखंड थाना क्षेत्र के बिशनपुर बाजार पंचायत स्थित टिकुलिया हाई स्कूल के समीप स्टेट हाईवे 91 पर अज्ञात बेखौफ बदमाशों ने बुधवार की रात करीब 9:30 बजे सीएसपी संचालक पिंटू कुमार मेहता को गोली मारकर हत्या कर फरार हो गया। घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर मामले की कर रहे छानबीन।
बताया गया कि टिकुलिया गांव वार्ड नंबर 10 निवासी पिंटू कुमार मेहता टिकुलिया बाजार स्थित पूर्व मुखिया के मकान में भाड़ा पर रहकर वसुधा केंद्र चलाता है। हर रोज की तरह बुधवार को दुकान बंद कर घर पैदल जा रहे थे। जैसे ही टिकुलिया हाई स्कूल के समीप पहुंचा की पीछे से ही अपराधियों ने गोली मारी जो बाया भाग छाती के सामने एक गोली लगी जबकि दूसरा गोली दाया भाग के पेट में लगी। स्थानीय लोगो ने आनन फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारखंड में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ राजीव रंजन ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने शव को लेकर घटना स्थल गए है। गोली किस वजह से मराया गया है इस की जानकारी खबर लिखे जाने तक पता नहीं चल पाया है।
Comments are closed.