मधेपुरा: घोषई में जहरीली शराब पीने से दो की मौत होने की अशंका,दो अन्य गंभीर रूप से बीमार
घटना को लेकर हर लोगों की आंखें नम है जहां शादी का उत्सव था वही माहौल गमगीन हो गया है
मधेपुरा ब्यूरो/जिले के चौसा प्रखंड के घोषई में जहरीली शराब से दो व्यक्ति की मौत हो जाने की सनसनीखेज मामला प्रकाश में आ रहा है। मौत से जहां एक और पीड़ित परिवार सदमे में है वही पुलिस प्रशासन के लिए एक सवालिया निशान भी बन गया है कि बिहार में शराबबंदी के बाद भी किस तरह लोग शराब पी रहे हैं। घटना को लेकर स्थानीय स्तर पर अलग अलग चर्चों का बाजार भी गर्म है।जितनी मुँह उतनी बात कही जा रही है।मृतक की पहचान रिश्ते में जीजा एवं साला के रूप में की गई है। जीजा की मौत अपने ससुराल घोषई में ही हो गई जबकि साले की मौत भागलपुर में इलाज के दौरान आज हो गई।
घटना के संदर्भ में परिजनों ने बताया की शनिवार की देर रात्रि मे घाेषई पंचायत के वॉर्ड नम्बर चार निवासी सुबोध झा के पुत्र अभिनव कुमार, दमाद आलोक झा, मानस कुमार व एक अन्य पड़ोसी प्रभात कुमार पार्टी मनाने की बात कर छत पर चले गए और देर रात्रि घर आए। हालांकि शराब पीने के बाद से ही सबों को उल्टी और देखने में परेशानी होने लगी लेकिन शराब में नशा होने का कारण बताकर परिजन बात को इग्नोर कर दिए जोकि लगातार रविवार की देर संध्या तक चलती रहे।
घरवालों ने बताया कि सुबोध झा के दमाद आलोक झा की स्थिति और गंभीर होती चली गई। तब जाकर परिजनों के द्वारा चोरी चुपके तरीके से इलाज कराया गया लेकिन स्थिति गंभीर होते हुए अंत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा पहुंचे जहां चिकित्सक अमित कुमार ने आलोक झा को मृत घोषित कर दिया जबकि अभिनव कुमार, प्रभात कुमार का प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा में कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया था एवं मानस कुमार की स्थिति को गंभीर देखते हुए परिजनों के द्वारा सहरसा निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया लेकिन बेहतर इलाज के लिए मायागंज गए अभिनव की स्थिति गंभीर हालात में आज सोमवार को मौत हो गई।
बहरहाल जो भी हो।घटना को लेकर स्थानीय स्तर पर अलग अलग चर्चाएं हैं।दोनो की मौत जहरीली शराब से हुई है या किसी अन्य कारण से यह तो शव के अंत्यपरीक्षण से ही पता चल पाएगा।या फिर पुलिसिया जांच से।फिलहाल यह समय के गर्त में है।लेकिन मृतक के घर मातमी सन्नाटा पसर गया है और परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल हो गया है घटना को लेकर हर लोगों की आंखें नम है जहां शादी का उत्सव था वही माहौल गमगीन हो गया है।
थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने कहा कि इस मामले में मृतक के परिवार की तरफ से चौसा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।जिसका प्राथमिक संख्या 110/ 2022 दिनांक 23 मार्च 2022 है।जिसमें आवेदक सुबोध झा द्वारा पीड़ित पक्ष की तरफ से अंकित है कि जमीन विवाद के कारण मृतक आलोक झा एवं अभिनव को कल दिनांक 21 मई 2022 की संध्या में कुछ व्यक्तियों द्वारा कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ एवं जहर मिलाकर पिला दिए जाने के कारण देर रात में उनकी तबीयत खराब हुई।जिसमें एक व्यक्ति आलोक झा (दामाद)की मृत्यु देर रात्रि में हो गई जबकि दूसरा व्यक्ति उनका पुत्र है उनकी मृत्यु आज तक 5 2022 को भागलपुर में हो गई। इस आधार पर आवेदक सुबोध झा द्वारा संबंधित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। मामले में पोस्टमार्टम कराया गया है एवं प्राथमिकी दर्ज होने के उपरांत सभी बिंदुओं पर अनुसंधान किया जा रहा है। आवेदक द्वारा मृत्यु के पीछे शराब के सेवन का उल्लेख नहीं किया गया है।
Comments are closed.