Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

रुपौली हाल्ट पर दो बच्चे की हाटे बजारे से कटने से हुई दर्दनाक मौत

- Sponsored -

लालमोहन कुमार@जानकीनगर,पूर्णिया

विज्ञापन

विज्ञापन

पूर्णिया सहरसा रेलवे लाइन के रुपौली हाल्ट स्टेशन पर बुधवार की दोपहर लगभग 4 बजे सहरसा की तरफ से आ रहे हाटे बजारे ट्रेन की चपेट में आने से दो बच्चों की मौत हो गई हैl मृतक दोनों बच्चों की पहचान जानकीनगर थाना क्षेत्र के रूपौली उत्तर पंचायत के वार्ड नंबर 3 निवासी रंजीत कुमार का 6 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार का सिर कट गयाl वही दूसरे बच्ची की पहचान मधेपुरा जिला के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के रमणी वार्ड नंबर 13 निवासी संतोष कुमार का 4 वर्षीय पुत्री शालो कुमारी के रूप में हुई है सालों कुमारी अपने ननिहाल रुपौली उत्तर में रहती थी। मौके पर दोनों कि मौत हो गईl घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घर मातमी सन्नाटा पसर गया है और परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है।

वहां के ग्रामीणों ने बताया कि स्टेशन के बगल में अष्टयाम हो रहा था। उसमें डीजे बजाया जा रहा था ।बुधवार की दोपहर रुपौली हाल्ट स्टेशन के निकट पटरी पर 4 बच्चे खेल रहे थे और उसी समय हाटे बजारे ट्रेन आ गई।डीजे में तेज आवाज होने के कारण बच्चों की कान में ट्रेन की आवाज नहीं गई। लेकिन ट्रेन आते देख दो बच्चे चलाकि दिखाते हुए भाग गए लेकिन दो बच्चे ट्रेन की चपेट में आ गई। जिसके कारण एक बच्चे की सिर और दूसरे बच्ची की शरीर कट गई।मौके पर दोनों बच्चे की मौत हो गयाl
रुपौली हाल्ट पर दो बच्चे के कटने मामले में बनमनखी के जीआरपी बदन पासवान से जब बात हुई तो वह बताया कि आउटर सिग्नल से बाहर बच्चे कटा था इसलिए लोकल थाना का मामला है। वही जानकीनगर थाना अध्यक्ष विक्रम कुमार झा ने बताया कि उनके परिजनों ने कहा कि हम लोग पोस्टमार्टम नहीं कराएंगेl

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments are closed.