रणजीत कुमार सुमन/मुरलीगंज,मधेपुरा/ मुरलीगंज शहर में रामनवमी पर्व को लेकर सोमवार को शहरवासी व विभिन्न दलों के कार्यकर्ता के सहयोग से शोभा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा शहर के दुर्गा मंदिर परिसर से निकलकर सिनेमा चौक, गौशाला चौक,काशीपुर, गोल बाजार, झील चौक, मिडिल चौक, होते हुए पुनः दुर्गा मंदिर में संपन्न हुआ इस बीच राम भक्तों ने श्रीराम के नारे से शहर को भगवा में बना दिया वही श्रीराम के नारे पर युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया,सभी राम भक्तों ने भक्ति गानें पर थिरकते नजर आए।
हनुमान मंदिर में 24 घंटे का अखंड अष्टयाम का भी आयोजन किया गया था। जिसमें की हजारों की संख्या में कलाकार को देखने लोग पहुंचे थे।जगह जगह लोगों द्वारा पीने का पेय जल की व्यवस्था की गई थी तो कहीं शरबत का व्यवस्था किया ।वही राम की सवारी पालकी पर राम लक्ष्मण और हनुमान जी अपने मगन में भक्तों के साथ आनंद ले रहे थे। मौके पर विभिन्न दलों के कार्यकर्ता विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल व कई घुड़सवार भी थे।
वहीं पुलिस प्रशासन की ओर से खासे पुख्ता इंतजाम किया गया था,पुलिस बल द्वारा गौशाला चौंक सीमा को कुछ घंटों जाम कर दिया ताकि शोभायात्रा में लोगों को परेशानी नहीं हो। पुलिस बल व महिला पुलिस बल द्वारा जगह जगह पुलिस कैंप कर रही थी, ताकि राम भक्तों द्वारा कोई अनहोनी ना हो।
मौके पर मौजूद एसडीओ,एस डी एम ,इंस्पेक्टर ,थानाअध्यक्ष प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी ,मुख्य पार्षद, समाजसेवी व कई थाने के अधिकारी सहित हजारों की संख्या में राम भक्त शोभायात्रा में शामिल थे।
Comments are closed.