बिहार की सत्ता पर काबिज होनेवाले नेताओं ने बिहार को केवल ठगने का काम किया है-बिहारीगंज लोजपा प्रत्याशी विजय कुमार सिंह
चिराग की सरकार आएगी तो सबसे पहले सात निश्चय योजना में हुए भ्रष्टाचार की कराएंगे जांच
रजनीकांत ठाकुर@उदाकिशुनगंज(मधेपुरा)
बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र से लोक जनशक्ति पार्टी के प्रत्याशी विजय कुमार सिंह ने जनसंपर्क अभियान के क्रम मे सोमवार को विधानसभा क्षेत्र के बिहारीगंज प्रखंड के कुस्थन, राजगंज, तुलसिया, शेखपुरा, बभनगामा पंचायत के विभिन्न टोले मोहल्ले में डोर टु डोर जनसंपर्क अभियान चलाकर लोजपा के लिए समर्थन माँगा। इस दौरान लोजपा प्रत्याशी विजय कुमार सिंह ने कहा कि बिहार कि सत्ता पर काबिज होनेवाले नेताओं ने बिहार को केवल ठगने का काम किया है। जदयु और राजद के 30 साल के कार्यकाल ने बिहार कि जनता को हाशिए पर लाकर खङा कर दिया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार नहीं चाहते हैं कि बिहार लङका और लङकी शिक्षित हों क्योंकि ये शिक्षित हो जाएँगें तो सवाल पूछने लगेंगे। रोजगार और नौकरी माँगने लगेंगे। बिहार में शिक्षा रोजगार और स्वास्थ्य की बदहाल स्थिति के लिए सीधे तौर पर नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि यहां से लोग दूसरे राज्यों में मजबूरी में महज इसलिए जा रहे हैं यहां रोजगार नहीं है। यहां कल कारखानों को नहीं खोला जा रहा है। यहां पर शिक्षा की खराब व्यवस्था है और स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर नहीं है। नीतीश कुमार ने जातिवाद की राजनीति में राज्य को काफी पीछे धकेल दिया है। सात निश्चय योजना में लूट की खुली छूट मिली हुई है। कहा की चिराग की सरकार आएगी तो सबसे पहले सात निश्चय योजना में हुए भ्रष्टाचार की जांच कराएंगे और सृजन घोटाला और मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में संलिप्त सभी दोषियों के ऊपर कारवाई किया जाएगा।
रजनीकांत ठाकुर
Comments are closed.