मधेपुरा/ बुधवार को छात्र राजद कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर विश्वविद्यालय में तालाबंदी किया और कुलपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी किया. नेतृत्व कर रहे बीएनएमयू लालू नगर के विश्वविद्यालय अध्यक्ष राज किशोर ने कहा PAT 2020 में अबतक नामांकन शुरू नही हुआ है.इस्कोलेक्र हमलोगों ने पूर्व में भी आवेदन दिया था लेकिन आजतक नही हुआ जिस कर्ण आज आन्दोलन करना पडा.
छात्र राजद के प्रदेश महासचिव इसा असलम व माधव कुमार ने कहा विश्वविद्यालय परिसर में चल रहे शिक्षाशास्त्र विभाग में शिक्षकों की घोर कमी रहने के बावजूद भी छात्रों से शुल्क के रूप में पूरा रुपया लिया गया, कुलपति के संज्ञान में कई बार देने के उपरांत भी अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई, छात्रों को शुल्क वापस किया जाए और वर्तमान में भी शिक्षेत्तर कर्मी एक भी नहीं है किसी तरह काम चल रही विभाग में जो घोर निंदनीय है ।
छात्र राजद के पूर्व जिला अध्यक्ष सोनू यादव एवं जापानी यादव ने कहा पेट २०२० नामांकन प्रक्रिया पर रोक लगाना विश्वविद्यालय प्रशासन की खामीयों को दर्शाता है जबकि नामांकन में कोई भी कठिनाई नहीं होनी चाहिए थी, अगर सीट बढ़ोतरी की बातें हैं तो पहले क्यों नहीं बढ़ाई गई रिजल्ट के बाद बढ़ाना अनुचित है , जल्द पेट नमांकन प्रक्रिया शुरू किया जाए नहीं तो आंदोलन और भी उग्र होगा साथ ही उन्होंने कहा उन्होंने कहा ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय परिसर में लाखों रुपए में बने दुकान का अब तक टेंडर क्यों नहीं किया जा रहा है जल्द प्रक्रिया शुरू करवाया जाय । वहीं विभिन्न महाविद्यालयों में शिक्षकों की घोर कमी को अविलंब दूर किया जाए.
Comments are closed.