भागलपुर/ तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में अतिथि शिक्षकों की बहाली के लिए साक्षात्कार की तिथि घोषित करने की मांग को लेकर संघर्षशील अतिथि शिक्षक संघ का 28 मार्च से शुरू हुआ धरना गुरुवार को भूख हड़ताल में तब्दील हो चुका है और जारी है।
संघ के सचिव डाॅ. अमलेन्दु कुमार अंजन ने बताया कि संघ के सभी सदस्य भूख हड़ताल पर हैं। जब तक विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा साक्षात्कार की तिथि घोषित नहीं की जाएगी, तब तक चरणबद्ध तरीके से आंदोलन जारी रहेगा। वहीं चौथे दिन धरना स्थल पर डॉ कपिल देव मंडल की हालत भूख हड़ताल से बिगड़ गई, जिसे देखने के लिए जिला भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ प्रशांत विक्रम एवं पीजी हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ योगेंद्र महतो पहुंचे थे।
मौके पर डाॅ वसी हैदर, डॉ आनंद कुमार दास, डॉ उत्तम पासवान, डॉ मनोहर यादव, डॉ सौरभ झा, डॉ विश्वनाथ, डॉ प्रभात कुमार, डॉ विनोद रंजन, डॉ विभु रंजन, डॉ आलोक वर्धन, डॉ सत्यजीत, डॉ मीरा कुमारी डॉ सत्यजीत कुमार डॉ नीरज मिश्रा डॉ एसके चौधरी डॉ रोहित कुमार मिश्रा, डॉ धर्मेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।
Comments are closed.