Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन ने मां काली मंदिर में 1108 दीप प्रज्वलित कर मनाया रामनवमी

- Sponsored -

लालमोहन कुमार/जानकीनगर,पूर्णिया/बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत चांदपुर भंगहा पंचायत के अशोकनगर बोड़ारही गांव स्थित मां काली मंदिर में श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के द्वारा रामनवमी भव्य और दिव्य रूप से मनाया गया। जिसमें श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के द्वारा आध्यात्मिक सुरों से सुसज्जित संस्कृति आराधना हेतु 1108 दीप प्रज्वलित किया गया। श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के द्वारा मां काली मंदिर के पूरे परिसर को रंगोली और भगवा ध्वज से सजाया गया। रामनवमी के शुभ अवसर पर मां काली मंदिर परिसर में 1108 दीप प्रज्वलित होने के दौरान श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के पूर्णिया जिला प्रबंधक बसंत यादव ने कहा रामनवमी पर फाउंडेशन के द्वारा रामनवमी भव्य और दिव्य रूप से मनाने को लेकर आध्यात्मिक सुरों से सुसज्जित संस्कृति आराधना हेतु पूरे मां काली मंदिर परिसर में 1108 दीप प्रज्वलित कर रामनवमी भव्य रूप से मनाया गयाl वही मां काली मंदिर परिसर में रंगोली का कार्य गांव के छात्र-छात्रा बुलबुल कुमारी,रोशन जग्गा,सोनम कुमारी के द्वारा बनाया गया। वही मां काली मंदिर परिसर में रामनवमी के शुभ अवसर पर दीप प्रज्वलित कार्यक्रम शुभारंभ के दौरान वर्तमान जिला परिषद प्रतिनिधि रणधीर कुमार यादव, चांदपुर बंगा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष आलोक अकेला, समिति रमेश यादव, सुंदरकांत झा, भल्टु यादव, बोआ बबाजी, खोखा यादव, कौशल किशोर झा, विजय भगत, सुधीर कुमार, शैशव कुमार, सिंटू कुमार, सुमित कुमार, सुमन सागर, प्रिंस यादव, निशांत झा, कुंदन यादव, बंटी कुमार, सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments are closed.